[ad_1]
Google Assistant को इस साल के आखिर तक बंद कर दिया जाएगा. कंपनी ने कहा है कि अधिकतर मोबाइल डिवाइस साल के अंत तक Gemini से अपग्रेड हो जाएंगे और 2016 में लॉन्च हुए Google Assistant का सफर खत्म हो जाएगा. गूगल का कहना है कि यह एक कैपेबल असिस्टेंट है, लेकिन अब यूजर्स एक अधिक पर्सनलाइज्ड असिस्टेंट चाहते हैं और Gemini यह जरूरत पूरी करता है. कंपनी ने इसका आधिकारिक ऐलान करते हुए कहा कि गूगल असिस्टेंट को रिटायर किया जा रहा है और फिर Gemini ही एकमात्र ऑप्शन बचेगा.
AI पावर्ड है Gemini
Gemini एक AI असिस्टेंट है और इसे एडवांस्ड लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग और रीजनिंग के साथ तैयार किया गया है. गूगल का कहना है कि कई लाख लोग गूगल असिस्टेंट से Gemini पर स्विच कर चुके हैं और उनका मानना है कि यह बहुत मददगार है. इसलिए आगामी महीनों में और मोबाइल यूजर्स को गूगल असिस्टेंट से Gemini पर शिफ्ट किया जाएगा और साल के अंत तक अधिकतर मोबाइल डिवाइस के लिए गूगल असिस्टेंट एक्सेसिबल नहीं रहेगा. कंपनी का कहना है कि असिस्टेंट के पास कॉन्टेक्सचुअल अवेयरनेस होनी चाहिए. इसे ऐप्स और सर्विस के साथ इंटरेक्ट करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन गूगल असिस्टेंट में ये फीचर्स नहीं हैं. हालांकि, 2GB से कम RAM और Android 10 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले मोबाइल में गूगल असिस्टेंट को एक्सेस किया जा सकेगा.
कन्वर्सेशनल मॉडल की बढ़ रही मांग
अभी बेसिक वॉइस कमांड से चलने वाले असिस्टेंड की जगह अधिक कन्वर्सेशनल और AI-ड्रिवन इंटरेक्शन वाले असिस्टेंट की डिमांग बढ़ रही है. हाल ही में अमेजन ने भी अपने अलेक्सा को अधिक कन्वर्सेशनल बनाया है. गूगल का कहना है कि मोबाइल के साथ-साथ टैब्स, कार, कनेक्टेड डिवाइसेस, स्पीकर्स और टीवी जैसे होम डिवाइसेस को भी Gemini के साथ अपग्रेड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
X के रास्ते चली Meta, Facebook और Instagram पर आ रहा यह फीचर, इस तारीख से होगा शुरू
[ad_2]
अपने एक और पॉपुलर प्रोडक्ट को बंद करेगी Google, इसलिए उठाया जा रहा यह बड़ा कदम