in

रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती: युवराज सिंह के कमरे में घुसकर मारी पिचकारी, यूसुफ ने तेंदुलकर पर उड़ेली बाल्टी; फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स – Chhattisgarh News Today Sports News

रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती:  युवराज सिंह के कमरे में घुसकर मारी पिचकारी, यूसुफ ने तेंदुलकर पर उड़ेली बाल्टी; फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स – Chhattisgarh News Today Sports News

[ad_1]

रायपुर में सचिन तेंदुलकर होली के रंग में सराबोर दिखे। हाथों में पिचकारी लेकर क्रिकेट के भगवान ने युवराज सिंह, युसुफ पठान के साथ होली खेली। दरअसल, राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जारी है।

#

.

इसी वजह से भारत के लीजेंड क्रिकेटर्स रायपुर में हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम के इन दिग्गजों ने होली पर रायपुर में खूब मस्ती की। वहीं होली के दिन दूसरे सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने श्रीलंका मास्टर्स को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

रायपुर के एक रिसॉर्ट में रह रहे सचिन ने सबसे पहले पिचकारी हाथ में ली और कहा कि युवराज सिंह ने खूब सिक्सर लगाए हैं, अब उनके साथ होली खेलेंगे। इसके बाद सचिन अपने टीम मेट्स के साथ युवराज के कमरे की ओर बढ़े।

युवराज सिंह ने जब अपने कमरे का दरवाजा खोला तो उन्हें सचिन ने भिगो दिया।

युवराज अपने कमरे में सो रहे थे। सचिन के साथ युवराज की पत्नी भी मौजूद थीं। बाकी टीम मेंबर्स ने दरवाजा नॉक किया और कहा रूम सर्विस। सभी को सचिन ने पहले ही चुप रहने का इशारा कर दिया था। इसके बाद जैसे ही युवराज ने दरवाजा खोला, उनपर सचिन ने पिचकारी मारी।

सभी ये युवराज सिंह पर रंग गुलाल लगा दिए।

सभी ये युवराज सिंह पर रंग गुलाल लगा दिए।

युवराज को पकड़कर बाहर लाया गया और उनपर सभी ने गुलाल से हमला कर दिया। सचिन ने भी खूब गुलाल युवराज काे लगाया। युवराज के सिर और बालों को भी रंग दिया गया। युवराज ने सभी को इसके बाद होली की शुभकामनाएं दी।

फिर पठान ने सचिन पर बाल्टी का सारा पानी डाल दिया।

फिर पठान ने सचिन पर बाल्टी का सारा पानी डाल दिया।

सचिन इस मस्ती के दौरान ये भी कहते दिखे कि मैं ऐसी होली कई सालों बाद खेल रहा हूं। रिसॉर्ट के नीचे उन्हें युसुफ पठान टहलते हुए मिल गए, इसके बाद सचिन ने पठान को भी नहीं छोड़ा उनपर भी पिचकारी चला दी। पठान ने मौका पाकर पीछे से सचिन पर पानी से भरी बाल्टी पलट दी।

खिलाड़ियों ने सचिन को रंग लगाने के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

खिलाड़ियों ने सचिन को रंग लगाने के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया।

16 मार्च को वेस्टइंडीज मास्टर्स से फाइनल मुकाबला

सचिन तेंदुलकर की अगुआई वाली इंडिया मास्टर्स 16 मार्च रविवार को वेस्टइंडीज मास्टर्स के साथ फाइनल मुकाबला खेलेगी। इससे पहले हुए सेमीफाइनल में सचिन और युवराज की जोड़ी ने चौके और छक्कों की बरसात करते हुए रायपुर के ग्राउंड में अपने पुराने क्रिकेट का जलवा दिखाया था। ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के क्रिकेट दिग्गजों की टीम फाइनल में पहुंची है।

रायपुर के मैदान में सचिन का बल्ला पहले सेमी फाइनल में खूब चला।

रायपुर के मैदान में सचिन का बल्ला पहले सेमी फाइनल में खूब चला।

दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका की हार

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का दूसरा सेमीफाइनल 14 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने 6 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई।

[ad_2]
रायपुर में होली पर सचिन की मस्ती: युवराज सिंह के कमरे में घुसकर मारी पिचकारी, यूसुफ ने तेंदुलकर पर उड़ेली बाल्टी; फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स – Chhattisgarh News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ग्रीनकार्ड पर बयान, प्रवासियों की चिंता बढ़ाई:  वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं, अमेरिकी सरकार को निर्वासित करने का अधिकार Today World News

अमेरिकी उपराष्ट्रपति का ग्रीनकार्ड पर बयान, प्रवासियों की चिंता बढ़ाई: वेंस बोले- उन्हें हमेशा रहने का हक नहीं, अमेरिकी सरकार को निर्वासित करने का अधिकार Today World News

India slams Pakistan for ‘unjustified’ reference to J&K in UNGA Today World News

India slams Pakistan for ‘unjustified’ reference to J&K in UNGA Today World News