in

क्रिकेट का मैच ऐसे आता है टीवी पर लाइव, 700 लोग, 40 कैमरा और 30 करोड़ से ज्यादा की लागत Today Sports News

क्रिकेट का मैच ऐसे आता है टीवी पर लाइव, 700 लोग, 40 कैमरा और 30 करोड़ से ज्यादा की लागत Today Sports News

[ad_1]

Cricket Match Production Procedure: क्रिकेट, दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है, खासतौर पर दक्षिण एशियाई देशों में इसका क्रेज अलग ही लेवल पर है. भारत में जब भी कोई क्रिकेट मैच चल रहा होता है तो हजारों की संख्या में फैंस मुकाबले को लाइव देखने पहुंचते हैं. वहीं जो लोग घर बैठकर टीवी पर मैच देख रहे होते हैं, उन्हें गेंदबाजी से लेकर बैटिंग और फील्डिंग के अलग-अलग एंगल करीब से दिखाए जाते हैं. मगर ऐसा संभव कैसे हो पाता है, आखिर एक क्रिकेट मैच का प्रोडक्शन कैसे होता है? उसमें कितने कैमरा और एक मैच के आयोजन में कितने क्रू मेंबर्स की जरूरत पड़ती है? यहां आपको यह सारी जानकारी मिलेगी.

क्रिकेट का मैच, प्रोडक्शन की A टू Z डिटेल्स

जहां भी कोई क्रिकेट मैच होना होता है, उसके लिए सबसे पहले मैदान को तैयार किया जाता है. चूंकि क्रिकेट के खेल में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स अब हजारों करोड़ रुपयों में बिकने लगे हैं, ऐसे में ब्रॉडकास्ट क्वालिटी भी उच्च स्तरीय होनी चाहिए. इसके लिए मैदान में 32-40 कैमरा फिट किए जाते हैं. हैरानी की बात यह है कि इनमें से प्रत्येक कैमरा की कीमत 80 लाख-1 करोड़ रुपये के बीच होती है. मान लीजिए एक मैच में 40 कैमरा इस्तेमाल हो रहे हैं और उसमें प्रत्येक की कीमत 80 लाख है. ऐसे में एक क्रिकेट मैच के प्रोडक्शन में सभी कैमरों की कीमत ही 32 करोड़ रुपये से अधिक होगी.

इन सभी कैमरों से तारें जुड़ी होती हैं, जो सब प्रोडक्शन कंट्रोल रूम में जाकर कनेक्ट होती हैं. PCR में डायरेक्टर के अलावा विजन मिक्सर बैठा होता है. डायरेक्टर के सामने बड़ी-बड़ी टीवी स्क्रीन लगी होती हैं, जहां वह सब दिखाई देता है जो कैमरा रिकॉर्ड कर रहा होता है. डायरेक्टर बताता है कि टीवी पर कब कौन सी स्क्रीन को लाइव किया जाएगा. वहीं बीच में रिप्ले के लिए वीटी कॉर्डिनेटर बैठा होता है.

डायरेक्टर से भी ज्यादा अहम रोल कौन सा?

PCR के अंदर डायरेक्टर से भी ज्यादा अहम रोल विजन मिक्सर निभा रहा होता है क्योंकि उसके सामने एक बड़ा सा कीबोर्ड रखा होता है, जिसमें 200 से भी ज्यादा बटन होते हैं. यहां डायरेक्टर आदेश देता है, वहां विजन मिक्सर को फटाफट बटन दबाने होते हैं. बताया जाता है कि एक क्रिकेट मैच के प्रोडक्शन में करीब 700-800 लोगों की जरूरत पड़ती है.

#

यह भी पढ़ें:

IPL 2025 का सबसे उम्रदराज और युवा कप्तान कौन है? जानें सभी 10 टीमों के कैप्टन की कितनी है उम्र

[ad_2]
क्रिकेट का मैच ऐसे आता है टीवी पर लाइव, 700 लोग, 40 कैमरा और 30 करोड़ से ज्यादा की लागत

Infosys settles lawsuits against U.S. unit over cyber incident for .5 million Business News & Hub

Infosys settles lawsuits against U.S. unit over cyber incident for $17.5 million Business News & Hub

इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी Today Sports News

इंडिया की होली, सचिन तेंदुलकर ने युवराज के साथ किया प्रैंक फिर यूसूफ पठान पर पिचकारी Today Sports News