in

खराब क्रेडिट स्कोर के चलते नहीं मिल पा रहा लोन? जानिए कैसे करें इसे ठीक – India TV Hindi Business News & Hub

खराब क्रेडिट स्कोर के चलते नहीं मिल पा रहा लोन? जानिए कैसे करें इसे ठीक – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FILE क्रेडिट कार्ड

How to Improve Cibil Score : अगर आपने कभी क्रेडिट कार्ड नहीं लिया है या आपकी नई-नई जॉब लगी है या आप बेरोजगार हैं, तो हो सकता है कि आपका क्रेडिट स्कोर बहुत कम हो। ऐसी स्थिति में बैंकों के लिए आपको लोन देना बहुत मुश्किल हो जाएगा। बैंक और एनबीएफसी ग्राहक को लोन देने से पहले उसका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं। क्रेडिट स्कोर से पता चलता है कि ग्राहक लोन का रिपेमेंट करने में सक्षम रहेगा या नहीं। ऐसे में अगर आप लोन लेने जा रहे हैं, तो आपका क्रेडिट स्कोर जरूर अच्छा होना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिनसे आप अपना क्रेडिट स्कोर बढ़ा सकते हैं। 

कितना हो क्रेडिट स्कोर?

क्रेडिट स्कोर 300 से 900 के बीच होता है। ट्रांसयूनियन सिबिल भारत में क्रेडिट स्कोर से जुड़ी रिपोर्ट बनाने वाले चार क्रेडिट ब्यूरो में से एक है। सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर जितना 900 के करीब होगा, उतना ही इसे बेहतर माना जाता है। 300 से 549 के बीच का स्कोर सबसे खराब माना जाता है। इसी तरह, 550 से 700 के बीच का स्कोर ठीक माना जाता है।

एक साथ कई लोन न लें

एक तय अवधि में लिए जाने वाले लोन की संख्या कम से कम रखने की कोशिश करें। सिबिल स्कोर को घटने से बचाने के लिए एक लोन चुकाएं और फिर दूसरा लें। अगर आप एक साथ कई लोन लेते हैं, तो यह दिखाएगा कि आप एक ऐसे चक्र में फंसे हुए हैं जहां आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं हैं। इसका नतीजा यह होगा कि आपका सिबिल स्कोर और भी कम हो जाएगा। वहीं, अगर आप लोन लेते हैं और उसे सफलतापूर्वक चुकाते हैं, तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर और भी बढ़ जाएगा।

समय पर भरें EMI

आपका बकाया लोन का रीपेमेंट आपके क्रेडिट स्कोर पर काफी असर डाल सकता है। ऐसे में ईएमआई पेमेंट के समय आपको अनुशासन बनाए रखने की जरूरत है। ईएमआई पेमेंट में देरी से आपको जुर्माना देना पड़ता है और आपका क्रेडिट स्कोर घट जाता है।

पुराने क्रेडिट कार्ड भी चालू रखें

अगर आपके पास पुराने क्रेडिट कार्ड हैं, तो आपको उन्हें तब तक बनाए रखना चाहिए जब तक आप अपने बिलों का पूरा भुगतान समय पर कर सकते हैं। यह आपको एक ठोस और लंबा क्रेडिट हिस्ट्री बनाने में मदद करेगा, जो आपको भविष्य में एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बढ़ाने और बनाए रखने में मदद करेगा।

क्रेडिट सीमा को कस्टमाइज करें

आपके क्रेडिट इस्तेमाल अनुपात का आपके क्रेडिट स्कोर पर खासा प्रभाव पड़ता है। जितना ज्यादा आप तय लिमिट के मुताबिक अपने क्रेडिट उपयोग को बैन करने में सक्षम होंगे, यह आपके क्रेडिट स्कोर के लिए उतना ही बेहतर होगा। सीमा तक पहुंचने पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है क्योंकि यह आपके क्रेडिट स्कोर को कम करता है। इससे निपटने का एक तरीका यह है कि आप अपने बैंक से संपर्क करें और अपने खर्चों के आधार पर अपनी क्रेडिट सीमा को कस्टमाइज करें।

लंबी अवधि का लोन लें

इसका ध्यान रहे कि जब भी आप लोन लें, तो रीपेमेंट के लिए लंबी अवधि चुनने की कोशिश करें। इससे यह सुनिश्चित होगा कि आपकी ईएमआई कम हो ताकि आप समय पर पेमेंट कर सकें। जब आप ईएमआई का पेमेंट करने में देरी या चूक नहीं करेंगे तो आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होगा।

Latest Business News



[ad_2]
खराब क्रेडिट स्कोर के चलते नहीं मिल पा रहा लोन? जानिए कैसे करें इसे ठीक – India TV Hindi

Russia retakes another village in drive to push Ukraine out of Kursk Today World News

Russia retakes another village in drive to push Ukraine out of Kursk Today World News

U.S. envoy is taking Putin’s comments on Ukraine ceasefire proposal to Trump, Kremlin official says Today World News

U.S. envoy is taking Putin’s comments on Ukraine ceasefire proposal to Trump, Kremlin official says Today World News