in

महिला सिपाही की हत्या: फौजी पति ने ऐसी प्लानिंग के साथ ली थी जान…. घर की टेबल पर मिला ये सामान Chandigarh News Updates

महिला सिपाही की हत्या: फौजी पति ने ऐसी प्लानिंग के साथ ली थी जान…. घर की टेबल पर मिला ये सामान Chandigarh News Updates

[ad_1]

#


चंडीगढ़ में महिला सिपाही सपना की हत्या में बड़े खुलासे हुए हैं। हत्या के बाद आरोपी परविंदर ने प्लानिंग के साथ शव कार में डालकर पंचकूला पहुंचाया था। आरोपी नयागांव स्थित शिवालिक विहार से सुबह 5:18 पर घर से लाश गाड़ी में डालकर निकला। हाथ में सफेद रंग के दस्ताने पहने हुए थे। पीछे की सीट पर लाल रंग का कंबल दिख रहा है। 




Trending Videos

New Revelation in Murder of woman constable in chandigarh

2 of 5

महिला कांस्टेबल की हत्या
– फोटो : संवाद


सूत्रों के अनुसार आरोपी का मोबाइल भी 6:42 बजे ऑन हुआ। आरोपी परविंदर ने दो दिन पहले ही घर के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए थे। पड़ोसियों के कैमरे की तारें भी काट दी थीं, ताकि शव को कार में डालते समय कैमरे में न कैद हो सके। लाश को माता मनसा देवी मंदिर के सामने मैंगो पार्क की पार्किंग में कार खड़ी कर वापस 6:34 पर नया गांव स्थित शिवालिक विहार पहुंच गया। सीसीटीवी में वापस पैदल आता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: Lady Constable Murder: फौजी पति ने क्यों की महिला सिपाही की हत्या? रातभर पत्नी की लाश लेकर घूमता रहा

आरोपी शव लेकर खुड्डा अलीशेर से सकेतड़ी होता हुआ पंचकूला मनसा देवी पहुंचा ताकि कैमरे में कैद न हो सके। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया है। पुलिस उससे सख्ती से पूछताछ कर रही है। घर के पास लगे कैमरे में सुबह कार कैमरे में कैद हुई है। जिसमें चालक के हाथों में सफेद रंग के दस्ताने हैं और हाथ दिखाई दे रहे हैं।


New Revelation in Murder of woman constable in chandigarh

3 of 5

महिला कांस्टेबल का शव और उसकी कार।
– फोटो : संवाद


डिनर करके घर आए थे सपना और परविंदर

सूत्रों ने बताया कि 10 मार्च की रात सपना और परविंदर ने एक साथ डिनर किया था। रात करीब 10 बजे कार घर पर आती हुई दिखाई दे रही है। आरोपी के घर पर कैमरे लगे हुए हैं। वहीं सपना के घर में टेबल पर केक भी पड़ा था। आरोपी सुबह साढ़े 6 के करीब जींस की पैंट डालकर पैदल आता हुआ दिखाई दे रहा है।

#


New Revelation in Murder of woman constable in chandigarh

4 of 5

महिला कांस्टेबल की हत्या
– फोटो : File


पिता बोले- परविंदर ने शौक के लिए सपना को रास्ते से हटाया

महिला कांस्टेबल की हत्या के मामले में भाई सौरभ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी परविंदर को कस्टडी में ले लिया है। सपना के पिता अनिल कुमार ने आरोप लगाया है कि दामाद परविंदर शराब, गांजा और जुआ खेलने का शौकीन है। नशा न मिलने पर उसने एक बार आत्महत्या की कोशिश भी की थी। जब सपना विरोध करती थी तो वह झगड़ा करता था। शादी के बाद से ही सपना और परविंदर के बीच झगड़ा होने पर कई बार समझौता भी करवाया गया था। सट्टेबाजी में पैसा हारने के कारण वह कर्जदार हो गया तो सपना से रुपये की डिमांड करता था। कई बार पैसा न देने पर सपना से परविंदर ने मारपीट करता था। शौक पूरे करने के लिए उनकी बेटी सपना की हत्या कर रास्ते से हटाया है।एमडीसी पुलिस परविंदर से पूछताछ कर रही है।


New Revelation in Murder of woman constable in chandigarh

5 of 5

महिला कांस्टेबल की हत्या
– फोटो : File


रिश्तेदारों ने कई बार करवाया समझौता

सपना के पिता अनिल कुमार ने बताया कि सपना हमेशा फोन पर परविंद्र के बारे में बताती थी। झगड़ा होने पर कई बार रिश्तेदारों ने दोनों के बीच समझौता करवाया था लेकिन उसकी आदत में कोई सुधार नहीं आया। इन्हीं आदतों की वजह से सपना परेशान थी। भाई सौरभ ने बताया कि लड़ाई-झगड़ा होने पर मन की शांति के लिए अक्सर सपना मनसा देवी मंदिर दर्शन के लिए जाती थी। शादी के बाद जब परविंदर से झगड़ा होता तो वह मंदिर जाकर घंटों वहीं बैठी रहती थी। 

फौज में नौकरी करने बावजूद परविंदर लाखों का कर्जदार था। कर्ज को चुकाने के लिए सपना के अलावा अपने पिता पर भी दबाव बनाता था। पुलिस से विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के आंख सहित शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है। 12 मार्च को शाम छह बजे मनसा देवी मंदिर के सामने मैंगो पार्क की पार्किंग में चंडीगढ़ पुलिस में तैनात महिला कांस्टेबल सपना का शव कार में मिला था।

पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस लगातार परविंदर के अलावा अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। इसमें मोबाइल रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। -विक्रम नेहरा, एसीपी, पंचकूला पुलिस हेडक्वार्टर


[ad_2]
महिला सिपाही की हत्या: फौजी पति ने ऐसी प्लानिंग के साथ ली थी जान…. घर की टेबल पर मिला ये सामान

Jind News: ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में उतरे कर्मचारी  haryanacircle.com

Jind News: ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में उतरे कर्मचारी haryanacircle.com

किडनी फेल होने के यह है शुरुआती संकेत, बिल्कुल न करें नजरअंदाज Health Updates

किडनी फेल होने के यह है शुरुआती संकेत, बिल्कुल न करें नजरअंदाज Health Updates