[ad_1]
सोनीपत में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ होलिका का पूजन किया। महिलाओं बच्चों के साथ होलिका का पूजन कर सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। रात को विभिन्न स्थानों पर ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच शांतिपूर्वक मंगल कामना करते हुए होलिका दहन किया जाएगा।
होलिका की पूजा-अर्चना के लिए सुबह से ही घरों में विशेष तैयारियां शुरू हो गई थी। महिलाओं ने व्रत रखा, पूजन के लिए महिलाएं व बच्चे सुबह ही तैयार हो गए थे। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं गीत गाती हुई विभिन्न स्थानों पर बनाई गई होलिका के पास पहुंची और विधि विधान के साथ होलिका का पूजन किया। बच्चों में भी होली पूजन को लेकर विशेष उमंग है। बच्चे गले में टॉफी, बिस्कुट, बेर व ड्राई फ्रूट आदि से बनी मालाएं पहनकर होलिका पूजन के लिए पहुंचे।
शहर में मॉडल टाउन, मिशन चौक, आर्य नगर, नरेंद्र नगर, वेस्ट रामनगर, सेक्टर-23, गढ़ी घसीटा, प्रभु नगर, बड़ा बाजार, जटवाड़ा, गुड़ मंडी, महावीर कॉलोनी सहित कई कॉलोनियों में विधिवत होलिका पूजन किया गया। जिला के गोहाना, खरखौदा, राई व गन्नौर क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से होलिका पूजन किया।
श्रद्धालुओं ने होलिका में उपलों की मालाएं अर्पित कर धागे के साथ परिक्रमा की। ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने अपनी मान्यता के अनुरूप मंदिरों में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। होली पर्व पर श्रद्धालु दूरदराज से अपने पैतृक स्थान पर पहुंचे और पूजा-अर्चना की।
[ad_2]
VIDEO : सोनीपत में होलिका की पूजा-अर्चना कर मांगी मन्नतें, रात को होगा दहन