in

कौन हैं आमिर की नई लेडी लव गौरी स्प्रैट: 6 साल के बेटे की मां हैं, कजिन ने पहली मुलाकात करवाई, तभी नंबर एक्सचेंज हुए थे Latest Entertainment News

कौन हैं आमिर की नई लेडी लव गौरी स्प्रैट:  6 साल के बेटे की मां हैं, कजिन ने पहली मुलाकात करवाई, तभी नंबर एक्सचेंज हुए थे Latest Entertainment News

[ad_1]

3 घंटे पहले

#
  • कॉपी लिंक

आमिर खान ने 60वें जन्मदिन से पहले अपने और नई लेडी लव गौरी स्प्रैट के रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है। प्रेस मीट में आमिर ने मीडिया से उनकी मुलाकात करवाई और खुलासा किया कि वो पिछले डेढ़ साल से उन्हें डेट कर रहे हैं। आमिर ने ये भी बताया है कि मीडिया के सामने लाने से पहले उन्होंने गौरी की मुलाकात दोस्तों सलमान खान और शाहरुख खान से करवाई थी।

जानिए कौन हैं आमिर खान की नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट-

  • गौरी स्प्रैट बैंगलोर से हैं और फिलहाल आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस में काम कर रही हैं।
  • गौरी एंग्लो-इंडियन हैं। उनकी मां पंजाबी-इरीश और पिता तमिल-ब्रिटिशियन हैं। जबकि उनके दादा जी फ्रीडम फाइटर रह चुके हैं। आमिर की मानें तो हिस्टोरियन रामचंद्र गुहा ने अपनी एक किताब में गौरी के दादाजी के बारे में लिखा है।
  • ब्लू माउंटेन स्कूल से शुरुआती पढ़ाई करने के बाद गौरी ने लंदन की यूनिवर्सिटी ऑफ आर्ट्स से फैशन, स्टाइलिंग और फोटोग्राफी में एफडीए (फाउंडेशन डिग्री इन आर्ट्स) किया है।
  • गौरी एक आंत्रप्रन्योर हैं जो हेयरड्रेसिंग बिजनेस चलाती हैं।
  • गौरी की पहले शादी हो चुकी है, जिससे उन्हें 6 साल का एक बेटा है।

कैसे हुई आमिर और गौरी की पहली मुलाकात

गौरी स्प्रैट और आमिर खान बीते 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि उनकी पहली मुलाकात आमिर खान के एक कजिन ने करवाई थी। पहली ही मुलाकात में दोनों ने एक-दूसरे से मोबाइल नंबर एक्सचेंज किए। दोनों के बीच बातचीत बढ़ने लगी और समय के साथ दोनों में प्यार हो गया। इन दिनों आमिर खान गौरी स्प्रैट के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं।

कुछ समय पहले ही आमिर ने गौरी की मुलाकात अपने परिवार से करवाई थी। प्रेस मीट के दौरान गौरी ने बताया है कि आमिर के परिवार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

गौरी के लिए मायने नहीं रखता आमिर का स्टारडम

आमिर खान ने गौरी की मुलाकात मीडिया से करवाते हुए बताया है कि उनके लिए एक्टर का स्टारडम मायने नहीं रखता। यहां तक कि आमिर के साथ रिलेशनशिप में आने से पहले गौरी ने उनकी महज लगान और दंगल फिल्में ही देखी हैं। आमिर ने बताया है कि वो बॉलीवुड की दुनिया को समझने की कोशिश कर रही हैं।

आमिर ने करवाई शाहरुख-सलमान से मुलाकात

आमिर खान ने हाल ही में अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान मौजूद थे। इस पार्टी में आमिर ने गौरी स्प्रैट की मुलाकात पहली बार शाहरुख-सलमान से करवाई थी।

आमिर बोले- पता नहीं 60 की उम्र में शादी शोभा देती है या नहीं

आमिर ने प्रेस मीट में कहा है कि वो रोज गौरी के लिए गाना गाते हैं। आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि 60 साल की उम्र में शादी मुझे शोभा देती है कि नहीं। मेरे बच्चे बहुत खुश हैं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरी पूर्व पत्नियों के साथ मेरे संबंध बहुत अच्छे हैं।’

#

आमिर ने साल 1986 में रीना दत्ता से पहली शादी की थी। इस शादी से कपल को दो बच्चे आइरा और जुनैद हैं। ये शादी 16 सालों तक चली फिर आमिर ने साल 2002 में रीना से तलाक ले लिया। तलाक के 3 साल बाद आमिर ने किरण राव से शादी की थी। इस शादी से आमिर को एक बेटा आजाद है। कपल ने 2021 में किरण राव से तलाक लिया था। दोनों पत्नियों से तलाक के बावजूद आमिर के उनसे रिश्ते काफी अच्छे हैं। सभी हर फैमिली फंक्शन में साथ नजर आते हैं।

[ad_2]
कौन हैं आमिर की नई लेडी लव गौरी स्प्रैट: 6 साल के बेटे की मां हैं, कजिन ने पहली मुलाकात करवाई, तभी नंबर एक्सचेंज हुए थे

#
#
Vladimir Putin thanks PM Modi, Trump for ‘noble mission’ to resolve Ukraine conflict Today World News

Vladimir Putin thanks PM Modi, Trump for ‘noble mission’ to resolve Ukraine conflict Today World News

PIA flight lands at Lahore airport with a missing wheel Today World News

PIA flight lands at Lahore airport with a missing wheel Today World News