[ad_1]
फ्री फायर मैक्स ने प्लेयर्स के लिए पेश किया नया इवेंट।
Garena Free Fire Max Holi Event: अगर आप बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स खेलते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। गरेना की तरफ से होली के मौके पर भारतीय प्लेयर्स के लिए एक खास इवेट पेश किया गया है। फ्री फायर मैक्स के इस इवेंट का नाम Holi Ring इवेंट रखा गया है। होली स्पेशल इस गेमिंग इवेंट में भारतीय खिलाड़ियों को प्रीमियम आउटफिट, ग्लू वॉल स्किन और गन स्किन को फ्री पाने शानदार मौका है।

गरेना खिलाड़ियो को इस लेटेस्ट इवेंट में प्लेयर्स को यूनिवर्सल रिंग टोकन भी रिवॉर्ड के रूप में दे रहा है। इवेंट में मिलने वाले गेमिंग आइटम्स के जरिए आप अपने गेम को कई गुना ज्यादा एक्साइटिंग बना सकते हैं और साथ ही अपने गेमिंग स्किल को भी इंप्रूव कर सकते हैं। आइए आपको इस गेमिंग इवेंट के बारे में डिटेल से बताते हैं।
Free Fire Max का नया होली रिंग इवेट प्लेयर्स के लिए 12 दिन 19 घंटे तक लाइव रहने वाला है। इस इवेंट का हिस्सा बनकर आप Tropical Plumes, Tropical Reptile और Tropical Fengs बंडल जैसे आइटम्स को पा सकते हैं। इवेंट में आपको Tropical Venture ग्लू वॉल स्किन भी पाने का शानदार मौका है। आप इवेंट में रिंग टोकन को भी क्लेम कर सकते हैं। ये सभी गेमिंग आइटम्स और रिवॉर्ड्स यूजर्स को एक नया गेमिंग एक्सपीरियंस देने वाले हैं।
होली इवेंट में मिलेंगे शानदार रिवॉर्ड्स
- Tropical Fengs Bundle
- Tropical Plumes Bundle
- Tropical Reptile Bundle
- Universal Ring Token
- Tropical Venture Gloo Wall Skin

स्पिन करने के लिए क्या करना होगा
गरेना फ्री फायर मैक्स की तरफ से शेयर की गई जानकारी के अनुसार होली रिंग इवेंट में एक बार स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को लगभग 20 डायमंड्स खर्च करने पड़ेंगे। अगर आप 11 बार स्पिन करते हैं तो आपको करीब 200 डायमंड्स खर्च करना पड़ेगा।
आपको बता दें कि आप टोकन के जरिए भी रिवॉर्ड्स पा सकते हैं। 200 टोकन खर्च करके आप Tropical Reptile, Plumes और Fengs बंडल पा सकते हैं। वहीं 80 टोकन खर्च करके आप ग्लू वॉल स्किन और मॉन्टर ट्रक स्किन पा सकते हैं। वहीं 40 टोकन खर्च करने पर आपको बैकपैक और नेम चेंज कार्ड मिलेगा। 4 टोकन खर्च करने पर खिलाड़ियों को वेपन स्किन दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- BSNL 4G का इंतजार हुआ खत्म, 75 हजार से ज्यादा जगहों पर हाई स्पीड सर्विस हुई लाइव
[ad_2]
Free Fire Max में भारतीय प्लेयर्स के लिए आया इवेंट, Tropical Plumes पाने का है मौका – India TV Hindi