{“_id”:”67d320e2055a11a1090eca2e”,”slug”:”fraud-of-rs-32-lakh-in-the-name-of-sending-to-america-ambala-news-c-36-1-sknl1017-139115-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: अमेरिका भेजने के नाम पर 32 लाख की धोखाधड़ी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अंबाला सिटी। अमेरिका भेजने के नाम पर पटियाला के कामीखुर्द निवासी बलकार सिंह से 32 लाख की धोखाधड़ी हो गई। बलदेव नगर थाना पुलिस ने बलकार की शिकायत पर कप्तान सिंह व मिंकू पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी ने झांसे में लेते हुए उसे व पूरे परिवार को अमेरिका भेजने के नाम पर 85 लाख रुपये की मांग की थी। आरोपियों के कहने पर वह दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि भी वीजा फर्जी थे। बाद में दिए गए 32 लाख रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने देने से मना कर दिया।