in

मेनिस्कस टियर सर्जरी से किस बीमारी का होता है इलाज, जिससे जूझ रहे थे फरहान अख्तर Health Updates

मेनिस्कस टियर सर्जरी से किस बीमारी का होता है इलाज, जिससे जूझ रहे थे फरहान अख्तर Health Updates

[ad_1]

Meniscus Tear Surgery : बॉलीवुड एक्टर, डायरेक्टर और सिंगर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) अपनी फिटनेस और शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. पिछले साल वह मेनिस्कस टियर (Meniscus Tear) नाम घुटने की चोट से जूझ रहे थे, जिसके इलाज के लिए उन्हें मेनिस्कस टियर सर्जरी करानी पड़ी थी. हाल ही में रिकवरी की जानकारी देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया है कि सर्जरी के बाद उनकी जिंदगी फिर से पटरी पर लौट रही है. आइए जानते हैं इस बीमारी, इसके कारण, लक्षण और इलाज के बारे में..

मेनिस्कस टियर क्या है

मेनिस्कस टियर घुटने का चोट होता है, जो तब होता है जब घुटने में मौजूद मेनिस्कस (Meniscus) नाम का कार्टिलेज फट जाता है. मेनिस्कस एक तरह का सॉफ्ट रबर जैसा टिश्यू होता है, जो घुटने के जोड़ों में कुशन का काम करता है और हड्डियों को आपस में रगड़ने से बचाता है.

मेनिस्कस टियर होने का कारण

अचानक घुटने का मुड़ना या झटका लगना

ज्यादा एक्सरसाइज या खेलकूद में चोट लगना

उम्र बढ़ने के साथ घुटने की कमजोरी

भारी वजन उठाने या लंबे समय तक घुटनों पर जोर देने से

मेनिस्कस टियर के लक्षण

घुटने में तेज दर्द

चलने या दौड़ने में कठिनाई

घुटने में सूजन और जकड़न

घुटना लॉक होना या मुड़ने में दिक्कत

घुटने से क्रैकिंग साउंड आना

मेनिस्कस टियर का इलाज कैसे होता है?

#

मेनिस्कस टियर के इलाज के लिए दो तरीके अपनाए जाते हैं:

1. नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट के जरिए इसका इलाज होता है.

2. हल्के मामलों में डॉक्टर बिना सर्जरी भी इलाज कर सकते हैं.

3.  सूजन और दर्द कम करने के लिए आराम और बर्फ सेक थेरेपी

4. घुटनों की मजबूती और मूवमेंट सुधारने के लिए फिजियोथेरेपी

5. सूजन और दर्द कंट्रोल करने के लिए पेन किलर 

मेनिस्कस टियर सर्जरी कब जरूरी होती है 

अगर चोट ज्यादा गंभीर हो और घरेलू उपायों से उसमें सुधार न हो तो डॉक्टर ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी (Arthroscopic Meniscus Surgery) करने की सलाह देते हैं. इसमें फटे हुए मेनिस्कस को ठीक किया जाता है या हटा दिया जाता है. छोटे चीरों के जरिए घुटने के अंदरूनी हिस्से की रिपेयर की जाती है. यह एक मिनिमली इनवेसिव यानी छोटे कट वाली सर्जरी होती है, जिससे रिकवरी जल्दी होती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें: ‘मुझे जीना ही नहीं है अब…’ दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
मेनिस्कस टियर सर्जरी से किस बीमारी का होता है इलाज, जिससे जूझ रहे थे फरहान अख्तर

#
WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 र – India TV Hindi Today Sports News

WPL 2025: फाइनल में इन दो खिलाड़ियों के पास इतिहास रचने का मौका, एक को चाहिए सिर्फ 3 र – India TV Hindi Today Sports News

Russia retakes another village in drive to push Ukraine out of Kursk Today World News

Russia retakes another village in drive to push Ukraine out of Kursk Today World News