in

युद्धविराम प्रस्ताव पर पुतिन ने दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और ट्रंप को कहा शुक्रिया – India TV Hindi Today World News

युद्धविराम प्रस्ताव पर पुतिन ने दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और ट्रंप को कहा शुक्रिया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
पीएम नरेंद्र मोदी (L) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (R)

मॉस्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई को समाप्त करने के “नेक मिशन” के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित विश्व भर के नेताओं को धन्यवाद दिया है। पुतिन ने यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव पर पहली बार सार्वजनिक टिप्पणी करते हुए बृहस्पतिवार को ये बातें कहीं। पुतिन ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि रूस युद्धविराम पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन इसकी शर्तें स्पष्ट होनी चाहिए। 

#

‘अल्पकालिक युद्धविराम में रुचि नहीं’

‘आरटी न्यूज’ की खबर के अनुसार, पुतिन ने जुलाई 2024 में ही कहा था कि मॉस्को अल्पकालिक युद्ध विराम में रुचि नहीं रखता है, बल्कि संघर्ष के कारणों का समाधान करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले कि इस बात का आकलन करूं कि मैं युद्धविराम के लिए यूक्रेन की तत्परता को किस प्रकार देखता हूं, मैं सबसे पहले यूक्रेन में संघर्ष के समाधान पर इतना ध्यान देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देना चाहूंगा।’’ 

पुतिन ने क्या कहा

पुतिन ने कहा, ‘‘हम सभी के पास निपटने के लिए पर्याप्त मुद्दे हैं, लेकिन कई राष्ट्राध्यक्ष, चीन के राष्ट्रपति, भारत के प्रधानमंत्री, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी गणराज्य के राष्ट्रपति इस मुद्दे से निपटने में अपना मूल्यवान समय लगा रहे हैं। हम उन सभी के आभारी हैं।’’ सऊदी अरब में मंगलवार को अपने-अपने प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठक के बाद वाशिंगटन और यूक्रेन दोनों ने 30 दिन के अस्थायी युद्धविराम का समर्थन किया है।  

पीएम मोदी ने कई बार की है पुतिन से बात

फरवरी 2022 में यूक्रेन में संघर्ष शुरू होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के साथ-साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से कई बार बात की है। पिछले महीने ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया था कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में भारत ‘तटस्थता’ का रुख नहीं अपनाए है। प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘‘भारत शांति का पक्षधर है। मैं राष्ट्रपति पुतिन से पहले ही कह चुका हूं कि यह युद्ध का युग नहीं है। मैं राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा किए गए प्रयासों का समर्थन करता हूं।’’ (भाषा)

#

यह भी पढ़ें:

‘सता रहा ट्रंप का डर’, युद्धविराम से पहले ही जेलेंस्की ने पुतिन को भड़का दिया? जानें और क्या कहा

Explainer: ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद सामने आया बलूच आर्मी का बदला रुख, जानिए क्या है समस्या की मूल जड़

#

Latest World News



[ad_2]
युद्धविराम प्रस्ताव पर पुतिन ने दी प्रतिक्रिया, पीएम मोदी और ट्रंप को कहा शुक्रिया – India TV Hindi

#
JioHotstar sets 540+ crore viewership record in ICC Champions Trophy 2025 Business News & Hub

JioHotstar sets 540+ crore viewership record in ICC Champions Trophy 2025 Business News & Hub

Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI – India TV Hindi Business News & Hub

Indusind Bank के फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स का रिव्यू कर सकता है ICAI – India TV Hindi Business News & Hub