in

हरियाणा CM का हिसार में बड़ा ऐलान: महाराजा अग्रसेन की भूमि HDMA में आएगी, हर मुख्यालय से अग्रोहा के लिए सीधी बस चलेगी – Hisar News Latest Haryana News

हरियाणा CM का हिसार में बड़ा ऐलान:  महाराजा अग्रसेन की भूमि HDMA में आएगी, हर मुख्यालय से अग्रोहा के लिए सीधी बस चलेगी – Hisar News Latest Haryana News

[ad_1]

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में अग्रोहा के विकास को गति प्रदान करने के लिए हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी(HDMA) में अग्रोहा को शामिल करने की घोषणा की। अब हिसार मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी को हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवल

.

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा आज बुधवार को अग्रोहा में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि हमने हिसार में बन रहे हवाई अड्डे का नाम भी महाराजा अग्रसेन के नाम पर रखा है।

इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा की दुनिया के हवाई नक्शे पर एक अलग पहचान बनी है। बता दें कि मुख्यमंत्री की इस घोषणा का असर हिसार, आदमपुर, उकलाना और बरवाला विधानसभा में पड़ेगा। अग्रोहा को HDMA में शामिल करने से यहां प्रॉपर्टी के दाम बढ़ेंगे और क्षेत्र तेजी से विकास करेगा।

वहीं परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि अग्रोहा के लिए हर जिला मुख्यालय से सीधी बस चलाने का ऐलान भी किया। यह मांग अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में वैश्य समाज के लोगों ने उठाई थी इस पर परिवहन मंत्री ने तुरंत हामी भर दी।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अपने ऐच्छिक कोष से अग्रोहा शक्तिपीठ तीर्थ स्थल को 21 लाख रुपए और कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता और राज्य मंत्री असीम गोयल ने भी 11-11 लाख रुपए देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री नायब सैनी अग्रोहा में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए।

10 वर्षों में प्रदेश में 6.71 लाख से ज्यादा सूक्ष्म
नायब सिंह सैनी ने कहा कि औद्योगिक विकास को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया है। प्रदेश में बड़े पैमाने पर उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा उद्यम एवं रोजगार नीति-2020 लागू की गई है।

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए MSME विभाग का गठन किया गया है। गत 10 वर्षों में प्रदेश में 6 लाख 71 हजार 524 सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग लगे हैं तथा इनमें 34 लाख लोगों को रोजगार मिला है। इतना ही नहीं, व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है।

युवाओं को मिल रहे स्वरोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के माध्यम से आज युवाओं को स्वरोजगार के अनेक अवसर मिल रहे हैं। स्टैंडअप इंडिया योजना के तहत प्रदेश में 6,027 युवा उद्यमियों को 1238 करोड़ 12 लाख रुपए का ऋण दिया गया है। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में रोजगार स्थापित करने के लिए 36 लाख युवाओं को 35 हजार 950 करोड़ रुपए के ऋण दिए गए हैं।

उद्योग मित्र योजना के तहत 40 औद्योगिक इकाइयों ने 27 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के साथ 71 ट्रेड्स में रोजगार के लिए एमओयू किया है। प्रदेश में नई फूड प्रोसेसिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत की पूंजी निवेश सब्सिडी दी जाती है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने आढ़तियों के लिए धान की आढ़त को बढ़ाकर 55 रुपए प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा गेहूं में शॉर्टेज के कारण आढ़तियों को पिछली रबी में हुए नुकसान की भरपाई के लिए 12 करोड़ रुपए का मुआवजा देने का निर्णय भी लिया गया है।

अयोध्या के लिए भरी जाएगी पहली उड़ान
कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि हिसार में महाराजा अग्रसेन के नाम से 7200 एकड़ भूमि पर बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है। यह हम सबके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अगले 7 से 10 दिनों के अंदर हवाई अड्डे को लाइसेंस प्राप्त हो जाएगा।

इसके बाद 10 दिनों के अंदर ही इस हवाई अड्डे से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हवाई अड्डे का उद्घाटन करने के लिए निमंत्रण भी दे दिया गया है। उम्मीद है इसी महीने हवाई अड्डे का उद्घाटन हो जाएगा।

HDMA से यह होगा फायदा
हिसार-अग्रोहा मेट्रोपोलिटन डेवलपमेंट अथारिटी बनने से शहर का तेजी से विकास हो सकेगा। इस अथॉरिटी के चेयरमैन मुख्यमंत्री खुद होते हैं। इसमें 4 HCS अधिकारियों को लगाया जाता है। CEO भी सीनियर ACS लेवल के अधिकारी को लगाया जाता है।

साल में एक या दो बैठक इस अथारिटी की होती जिसमें इसका बजट पास कर दिया जाता है। इसकी फाइलों को पंचकूला विभागों में नहीं भेजना पड़ता। इससे हिसार का विकास तेजी होगा साथ ही अब अग्रोहा का भी विकास तेजी हो सकेगा। अग्रोहा से हिसार की दूरी करीब 25 किमी है। इस कदम से हिसार से सिरसा की तरफ तेजी से विकास होगा।

[ad_2]

Source link

NCR में ये है अमीरों का शहर, 100 में से 45 लोग खरीद रहे लग्‍जरी घर, 6 महीने में बिक गए हजारों फ्लैट Latest Haryana News

NCR में ये है अमीरों का शहर, 100 में से 45 लोग खरीद रहे लग्‍जरी घर, 6 महीने में बिक गए हजारों फ्लैट Latest Haryana News

ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई, एलन मस्क भी आए लपेटे में Today Sports News

ओलंपिक चैंपियन इमान खलीफ ने ऑनलाइन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई, एलन मस्क भी आए लपेटे में Today Sports News