in

गजब! टाइटेनियम से बने दिल के साथ 100 दिनों तक जिंदा रहा व्यक्ति, यहां हुआ यह कमाल Today Tech News

गजब! टाइटेनियम से बने दिल के साथ 100 दिनों तक जिंदा रहा व्यक्ति, यहां हुआ यह कमाल Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">मेडिकल क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के कारण रोजाना नए-नए कमाल हो रहे हैं. ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया का है, जहां एक व्यक्ति 100 दिनों तक टाइटेनियम से बने दिल के साथ जिंदा रहा. इस टेक्नोलॉजी के साथ इतने लंबे समय तक जिंदा रहने का यह पहला मामला है. मरीज की पहचान अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन पिछले साल नवंबर में सिडनी के एक अस्पताल में सर्जरी कर उसे यह दिल लगाया गया था. फरवरी में उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. इस तरह टाइटेनियम दिल के साथ अस्पताल छोड़ने वाला यह दुनिया का पहला व्यक्ति बन गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मार्च में मिला डोनर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस व्यक्ति को मार्च में एक डोनर मिल गया, जिसके बाद उसे असली दिल लगा दिया गया है. टाइटेनियम के दिल को बनाने वाली कंपनी ने BiVACOR और अस्पताल ने अपने बयान में कहा कि मरीज का हार्ट फेल हो गया था और अब वह ठीक हो रहा है. इतने लंबे समय तक टाइटेनियम के दिल के साथ जिंदा रहने को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर मनाया जा रहा है. यह उन लोगों के काम आ सकता है, जो डोनर का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी यह ट्रायल के दौर में है और इसका जनरल यूज नहीं किया जा रहा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कैसे काम करता है टाइटेनियम का दिल?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">BiVACOR का टोटल आर्टिफिशियल हार्ट (TAH) में एक ही मूविंग पार्ट है. इसमें एक रोटर लगा हुआ है, जो चुंबकों की मदद से अपनी जगह पर संतुलित रहता है. यह पूरी तरह टाइटेनियम से बना है और इसमें कोई भी वॉल्व और मैकेनिकल बियरिंग नहीं है. यह हार्ट फेल्योर की स्थिति में दोनों वेंट्रिकल्स की जगह लेकर शरीर और फेफड़ों में रक्त आपूर्ति करता है. बता दें कि दिल से जुड़ी बीमारियों के कारण हर साल दुनिया में 1.8 करोड़ लोगों की मौत होती है. ऐसे में यह डिवाइस बड़ी संख्या में लोगों की जिंदगियां बचाने के काम आ सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="ये हैं BSNL के तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी से लेकर डेली डेटा तक कई फायदे, देखें लिस्ट" href="https://www.abplive.com/technology/bsnl-cheapest-recharge-plans-offer-long-validity-and-calling-check-other-benefits-2903051" target="_self">ये हैं BSNL के तीन सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान, लंबी वैलिडिटी से लेकर डेली डेटा तक कई फायदे, देखें लिस्ट</a></strong></p>

[ad_2]
गजब! टाइटेनियम से बने दिल के साथ 100 दिनों तक जिंदा रहा व्यक्ति, यहां हुआ यह कमाल

#
Chandigarh News: नगर निगम ने फिर पेंशन फंड से 50 करोड़ निकाले, कर्मचारियों को देंगे वेतन Chandigarh News Updates

Chandigarh News: नगर निगम ने फिर पेंशन फंड से 50 करोड़ निकाले, कर्मचारियों को देंगे वेतन Chandigarh News Updates

Trump administration asks Supreme Court to partly allow birthright citizenship restrictions Today World News

Trump administration asks Supreme Court to partly allow birthright citizenship restrictions Today World News