in

होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला: चंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत; कंटीले तारों में जाकर फंसे शव – Chandigarh News Chandigarh News Updates

होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला:  चंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत; कंटीले तारों में जाकर फंसे शव – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

कार तीनों को टक्कर मारने के बाद आगे जाकर रुक गई।

चंडीगढ़ में जीरकपुर बॉर्डर पर होली के लिए शुक्रवार सुबह लगाए गए नाके पर कार ने पुलिस कर्मचारियों और एक व्यक्ति को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। कार की रफ्तार इतनी ज्यादा था कि तीनों लोग सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस

.

मृतकों में कॉन्स्टेबल सुखदर्शन, होमगार्ड वॉलंटियर राजेश और एक व्यक्ति शामिल है। व्यक्ति की अभी पहचान नहीं हो पाई है। सूचना मिलते ही चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर खुद मौके पर पहुंचीं और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ सेक्टर 31 पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

हादसे से जुड़ी तस्वीरें…

पुलिस कर्मचारियों के शव सुरक्षा के लिए लगाए गए कंटीले तारों में फंस गए थे।

सड़क पर पड़ा पुलिस कर्मचारी का शव।

सड़क पर पड़ा पुलिस कर्मचारी का शव।

सड़क पर पड़ा व्यक्ति का शव। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

सड़क पर पड़ा व्यक्ति का शव। अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है।

कॉन्स्टेबल सुदर्शन की फाइल फोटो। इनकी पत्नी भी चंडीगढ़ पुलिस में ही तैनात है।

कॉन्स्टेबल सुदर्शन की फाइल फोटो। इनकी पत्नी भी चंडीगढ़ पुलिस में ही तैनात है।

बलेनो गाड़ी को चेक कर रही थी पुलिस पुलिस के मुताबिक चंडीगढ़-जीरकपुर नाके पर कॉन्स्टेबल सुखदर्शन और वॉलंटियर राजेश ने चेकिंग के लिए बलेनो गाड़ी रोकी हुई थी। तभी अचानक पीछे से एक तेज़ रफ्तार कार आई। उसने बलेनो गाड़ी और नाके पर खड़े पुलिसवालों को टक्कर मार दी।

इस दौरान कार ड्राइवर भी पुलिस के साथ खड़ा था, टक्कर में तीनों लोग कार की चपेट में आ गए। पुलिस ने सुरक्षा के लिए नाके पर कंटीले तार लगाए हुए थे। तीनों उछलकर तारों में फंस गए और उनके शरीर के टुकड़े हो गए। पुलिस कर्मचारियों के हाथ और पैर तक अलग हो गए।

ये फुटेज हादसे से पहले की है। इसमें वही कार दिखाई दे रही है, जिसने तीनों लोगों को कुचला था।

ये फुटेज हादसे से पहले की है। इसमें वही कार दिखाई दे रही है, जिसने तीनों लोगों को कुचला था।

CCTV से पुलिस ने आरोपी ड्राइवर पकड़ा सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपी ड्राइवर अपनी कार मौके पर ही छोड़कर भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आसपास CCTV कैमरे खंगाले शुरू किए। कार के नंबर के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसके गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

[ad_2]
होली पर लगाए नाके पर कार ने पुलिसकर्मियों को कुचला: चंडीगढ़ में कॉन्स्टेबल-होमगार्ड समेत 3 की मौत; कंटीले तारों में जाकर फंसे शव – Chandigarh News

Holi 2025: आज सोच-समझकर घर से निकलें, अलसुबह 3:40 बजे से शाम सवा 5 बजे तक थमे रहेंगे रोडवेज के पहिये  Latest Haryana News

Holi 2025: आज सोच-समझकर घर से निकलें, अलसुबह 3:40 बजे से शाम सवा 5 बजे तक थमे रहेंगे रोडवेज के पहिये Latest Haryana News

Meta to start testing crowd-sourced fact-checking, based on X example, next week Today World News

Meta to start testing crowd-sourced fact-checking, based on X example, next week Today World News