{“_id”:”67d33943ba6cf47a4b059ecc”,”slug”:”magarachcha-found-in-saraswati-drain-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-132621-2025-03-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: सरस्वती ड्रेन में मिला मगरमच्छ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। गोताखोर प्रगट सिंह की टीम पकड़े गए दो फुट के मगरमच्छ के साथ। संवाद
#
कुरुक्षेत्र। दबखेड़ी गांव के पास से सरस्वती ड्रेन से दो फुट का मगरमच्छ मिलने से लोग सकते में आ गए। सूचना पाकर गोताखोर प्रगट सिंह की टीम ने आधे घंटे की धरपकड़ के बाद मगरमच्छ को काबू कर वाइल्ड लाइफ की टीम को सौंप दिया। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे के करीब एक किसान अपना इंजन चलाने के लिए ड्रेन पर आया था। जिसने नाले में किसी जानवर की हरकत होते देखी, जिसके बाद उसने टीम से संपर्क किया। टीम ने आधे घंटे ऑप्रेशन चला मगरमच्छ को काबू कर वाइल्ड लाइफ की टीम के हवाले कर दिया। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: सरस्वती ड्रेन में मिला मगरमच्छ