{“_id”:”67d3450e45fac9549a048b31″,”slug”:”18-lakh-rupees-cheated-in-the-name-of-sending-to-canada-ambala-news-c-18-knl1008-601245-2025-03-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Ambala News: कनाडा भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये ठगे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
करनाल। कनाडा भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये ठग लिए। तरावड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शिकायत में पानीपत के नारा गांव निवासी रोहित ने बताया कि वह विदेश जाना चाहता था। उसकी मुलाकात रोबिन से हुई तो उसने अपने साथी जसविंदर सिंह से बात कराई। जसविंदर ने 18 लाख रुपये में कनाडा भेजने का दावा किया। इसके बाद जसविंदर ने उसे 18 अक्तूबर 2024 को थाईलैंड का टिकट भेजा, फिर 23 अक्तूबर 2024 को आरोपी ने बैंककॉक का टिकट दिया। कहा कि इसके बाद कनाडा भेज दिया जाएगा। इस दौरान उसे एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया। आरोपी ने पहले ही उससे 18 लाख रुपये ले लिए थे मगर अब तक उसे कनाडा नहीं भेजा। संवाद