in

Sirsa News: बिंगोमोड वायरस उड़ा सकता है आपके खाते से राशि Latest Haryana News

Sirsa News: बिंगोमोड वायरस उड़ा सकता है आपके खाते से राशि Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन को साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए विशेष हिदायत जारी करते हुए कहा है कि आधुनिकता के इस युग में साइबर अपराधी फ्रॉड करने के नए-नए तरीके इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी खतरनाक वायरस बिंगोमोड के जरिये यूजर्स के बैंक खातों पर अटैक कर रहे हैं।

एसपी विक्रांत भूषण ने कहा कि साइबर अपराधी यूजर को संदिग्ध लिंक भेजते हैं। जैसे ही संदिग्ध लिंक पर क्लिक करते हैं, तो एसएमएस के जरिये खतरनाक वायरस बिंगोमोड मोबाइल, लैपटॉप और कंप्यूटर में प्रवेश कर जाता है। इससे यूजर्स के बैंक खातों की डिटेल चुराकर कर यूजर्स का खाता खाली कर देता है। इसे आत्मघाती मेलवेयर के नाम से भी जाना जाता है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह से यूजर्स को कुछ भी समझ नही आता की उसके साथ क्या हो रहा है । उन्होंने कहा कि मेलवेयर बिंगोमोड को इस तरह से प्रोग्राम किया हुआ है कि संक्रमित मोबाइल से दूसरे मोबाइल में एसएमएस के जरिये अपने आपको फैलाता है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने आमजन से कहा कि बिंगोमोड नामक खतरनाक वायरस के बारे में साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं ने हाल ही में बिंगोमोड नामक एक नए एंड्रॉइड रिमोट एक्सेस ट्रोजन (रेट) का पता लगाया है, जो डिवाइस से धोखाधड़ी से पैसे ट्रांसफर करता है। साइबर सुरक्षा शोधकर्ताओं के अनुसार बिंगोमोड, मोबाइल मेलवेयर की आधुनिक रेट पीढ़ी से संबंधित है। इसकी रिमोट एक्सेस क्षमता संक्रमित डिवाइस से सीधे अकाउंट में टेकओवर करने की अनुमति देती है।

अंजान लिंक पर न करें क्लिक, सतर्क रहें

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि व्हाट्सएप, मेल, या किसी अन्य सोशल साइट पर आए किसी भी अंजान लिंक को क्लिक न करें। आधुनिकता व डिजिटलाइजेशन के इस दौर में साइबर ठगी से बचने के लिए अपने आप को सावधान व सतर्क रखें, क्योंकि सावधानी व सतर्कता ही साइबर ठगी से बचने का बेहतर उपाय है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के फर्जी लिंक से सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी अन्य व्यक्ति के साथ साझा न करें। ऐसा करने से आप साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो जाते है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि किसी के साथ साइबर ठगी की घटना हो जाए तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करना चाहिए या फिर साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी तुरंत सूचना दें, ताकि समय रहे उचित कार्रवाई की जा सके।

[ad_2]
Sirsa News: बिंगोमोड वायरस उड़ा सकता है आपके खाते से राशि

रूसी सेना में शामिल भारतीयों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today World News

रूसी सेना में शामिल भारतीयों को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट – India TV Hindi Today World News

Sirsa News: बही में फर्जी उधार लिख कर किया वसूली का दावा, आरोपी आढ़ती गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: बही में फर्जी उधार लिख कर किया वसूली का दावा, आरोपी आढ़ती गिरफ्तार Latest Haryana News