in

जल्द बनेंगे दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति : दत्तात्रेय Latest Haryana News

जल्द बनेंगे दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति : दत्तात्रेय  Latest Haryana News

[ad_1]


Trending Videos



वर्कशॉप में राज्यपाल ने कहा, चार्टर्ड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

गुरुग्राम। शनिवार को गुरुग्राम विश्वविद्यालय के सभागार में द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की ओर से दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। वर्कशॉप में राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में आर्थिक तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है। जल्दी ही हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति बनने जा रहे हैं। चार्टर्ड अकाउंटेंट का व्यवसाय ईमानदारी और भरोसे से परिपूर्ण होना चाहिए।

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जो आर्थिक सुधार लागू किए हैं उनके परिणामस्वरूप जीएसटी और इनकम टैक्स की वसूली में वृद्धि हुई है। वर्ष 2016-17 में देश का जीएसटी कलेक्शन सात लाख 19 हजार करोड़ रुपये था, जोकि वर्ष 2023-24 में बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये हो गया। इसी प्रकार वर्ष 2013-24 में आयकर की आवक सात लाख 20 हजार करोड़ रुपये थी, अब वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 19 लाख 50 हजार करोड़ रुपये हो गई है। आईसीएआई के वाइस प्रेसिडेंट चरणजोत सिंह नंदा ने कहा कि एक जुलाई 1949 को द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया की स्थापना की गई थी। परीक्षा के संचालन में यह संस्था आज देश में सिरमौर मानी जाती है। हमारे 42 हजार सीए देश-विदेश में नामी कंपनियों के उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। विश्वविद्यालय के उप कुलपति डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि काकरोला में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस बन रहा है और वहां कक्षाएं लगनी शुरू हो चुकी हैं। आशा है कि अगले छह महीनों में यूनिवर्सिटी का नया कैंपस पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। समारोह में गणेश वंदना, हरियाणवी लोकनृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर आईसीएआई के पदाधिकारी प्रमोद जैन, जितेंद्र शर्मा, अमित किठानिया, नवीन गर्ग, जितेंद्र यादव ने अपने विचार रखे। वहीं, यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ. राजीव कुमार, मोहित सिंगल, अमित गुप्ता, गगन गोयल, समता सिंगला, आशा गोयल, अरविंद, पृथु गर्ग आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
जल्द बनेंगे दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक शक्ति : दत्तात्रेय

Olympics: खेल उपनिदेशक की नौकरी का करता हूं सम्मान, लेकिन  अभी खेल पर ध्यान देना चाहता हूं : सरबजोत Latest Ambala News

तीरंदाज की पहचान उसके निशाने से होती है : संजय सिंह  Latest Haryana News

तीरंदाज की पहचान उसके निशाने से होती है : संजय सिंह Latest Haryana News