{“_id”:”67d1daa5f8ce2819b202865a”,”slug”:”the-city-council-confiscated-the-goods-for-encroachment-jind-news-c-199-1-sroh1006-131401-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Jind News: नगर परिषद ने अतिक्रमण करने पर जब्त किया सामान”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 13 Mar 2025 12:34 AM IST
12जेएनडी51-अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सामान जब्त करते हुए। संवाद
नरवाना। नगर परिषद ने सेनेटरी इंस्पेक्टर विशाल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को अतिक्रमण हटाया। इस दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ नगर परिषद के कर्मचारियों को आते देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर रखे सामान को जल्दी-जल्दी समेटने लगे, लेकिन परिषद के कर्मचारियों ने सड़क पर रखे सामान को जब्त करना शुरू कर दिया।
Trending Videos
बुधवार को नगर परिषद की कार्रवाई पर कई दुकानदारों ने नगर परिषद पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। व्यापारियों का कहना था कि कुछ दुकानदारों का सामान जब्त किया जा रहा है, जबकि कुछ को छोड़ दिया गया। कुछ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि उनका बोर्ड जब्त कर लिया गया, लेकिन अन्य दुकानों का सामान अभी भी सडक़ पर रखा हुआ है। वहीं, नगर परिषद के अधिकारियों का कहना था कि सभी दुकानदारों को सामान हटाने के निर्देश दिए गए थे। जो नियमों का पालन नहीं कर रहे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। त्योहार से ठीक पहले कार्रवाई से व्यापारी नाराज व्यापारियों का सबसे बड़ा विरोध इस बात पर था कि त्योहार से ठीक पहले इस तरह की कार्रवाई करना उनके व्यवसाय के साथ अन्याय है। प्रशासन ने यह भी चेतावनी दी कि भविष्य में यदि सड़कों पर अतिक्रमण पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।