in

Jind News: 18 को दिल्ली में कर्मचारी और मजदूर करेंगे राष्ट्रीय सम्मेलन haryanacircle.com

Jind News: 18 को दिल्ली में कर्मचारी और मजदूर करेंगे राष्ट्रीय सम्मेलन  haryanacircle.com

[ad_1]

#

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Thu, 13 Mar 2025 12:35 AM IST


12जेएनडी38-अनूप लाठर। स्रोत स्वयं


loader



जींद। रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा संबंधित एटक के राज्य कमेटी सदस्य निशान सिंह, जयबीर सिंह, अनूप लाठर और मुकेश दूहन ने कहा श्रम कानूनों में केंद्र सरकार सुधार के नाम पर श्रम कानूनों में बड़े पूंजीपतियों को हित पहुंचाने के लिए बदलाव कर उन्हें लागू करने जा रही है। नए श्रम कानून लागू होने से यूनियन पंजीकरण करना समस्याग्रस्त हो जाएगा। यूनियनों की मान्यता रद्द करना आसान हो जाएगा। काम के घंटे बढ़ जाएंगे। श्रम न्यायालय बंद होने के कगार पर आ जाएंगे। सुलह व न्याय निर्णय प्रक्रिया बोझिल हो जाएगी। मजदूरी की परिभाषा बदल जाएगी और व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सुरक्षा अपने डिजाइन में विशिष्ट हो जाएगी। नीति के विरोधी में हड़ताल जैसे आंदोलन पर पाबंदी लगेगी। उन्होंने आगे कहा कि कर्मचारी और मजदूर विरोधी श्रम कानूनों के खिलाफ देश भर की दस ट्रेड यूनियन 18 मार्च को दिल्ली में सम्मेलन करने जा रही है। इस सम्मेलन में रोडवेज विभाग के कर्मचारी भाग लेंगे। इसके साथ-साथ देश भर के सभी राज्यों से कर्मचारी और मजदूर भाग लेंगे। राष्ट्र व्यापी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

Trending Videos

[ad_2]

Jind News: नगर परिषद ने अतिक्रमण करने पर जब्त किया सामान  haryanacircle.com

Jind News: नगर परिषद ने अतिक्रमण करने पर जब्त किया सामान haryanacircle.com

जींद पूरे प्रदेश का दिल लेकिन बीमार है : विनेश फोगाट  haryanacircle.com

जींद पूरे प्रदेश का दिल लेकिन बीमार है : विनेश फोगाट haryanacircle.com