in

जींद पूरे प्रदेश का दिल लेकिन बीमार है : विनेश फोगाट haryanacircle.com

जींद पूरे प्रदेश का दिल लेकिन बीमार है : विनेश फोगाट  haryanacircle.com

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, जींद

Updated Thu, 13 Mar 2025 12:36 AM IST


12जेएनडी40: विधानसभा सत्र के दौरान जुलाना की समस्याएं उठाती हुई विधायक विनेश फोगाट। सोशल मीडिया


loader



जुलाना। हलके से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने विधानसभा सत्र के दौरान जुलाना हलके की समस्याएं उठाई। विनेश फोगाट ने कहा कि जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सात चिकित्सकों के पद हैं। इनमें से पांच पद रिक्त हैं। केवल दो चिकित्सकों के सहारे ही काम चलाया जा रहा है। विनेश ने कहा कि जुलाना हलके के लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की मशीन नहीं है। इससे गर्भवती महिलाओं को परेशानी हो रही है। सरकार की ओर से आंकड़े पेश किए गए हैं कि 1000 की जनसंख्या पर एक चिकित्सक नियुक्त किया गया है, लेकिन जुलाना के आंकड़े कुछ अलग ही साबित कर रहे हैं। लोग डॉक्टर को भगवान मानते हैं। अस्पताल में जिंदगी मिल भी जाती है और चली भी जाती है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहद जरूरी है। शादीपुर, बुढ़ा खेड़ा, अकालगढ़ गांव में पानी का स्तर काफी ऊपर आ चुका है। कई बार तो किसान फसल की बिजाई करने से भी वंचित रह जाते हैं। जुलाना क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है। जींद पूरे प्रदेश का दिल है, लेकिन वह दिल इतना बीमार है कि सही से धड़क भी नहीं पा रहा है। ड्रेन की मिट्टी कट जाती है। सुंदर ब्रांच नहर में पानी नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि जुलाना में एक सड़क बन रही थी। इसका मुआयना किया तो उसका रोड़ा पेपर में 8 इंच का था, लेकिन जांच करने पर ढाई इंच भी नहीं निकला। इस भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई जांच नहीं हो पाई है। इसकी शिकायत मंत्री तक की गई है। सबूत भी पेश किए गए हैं, लेकिन कोई भी अभी तक जांच नहीं हो पाई है।

Trending Videos

[ad_2]

Jind News: नागरिक अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पद पर भर्ती की मांग को लेकर 17 मार्च को धरना  haryanacircle.com

Jind News: नागरिक अस्पताल में खाली पड़े चिकित्सकों के पद पर भर्ती की मांग को लेकर 17 मार्च को धरना haryanacircle.com

सोना ₹529 महंगा होकर 86,672 रुपए पर पहुंचा:  चांदी 150 रुपए सस्ती हुई; इस साल 10,510 रुपए महंगा हुआ सोना Business News & Hub

सोना ₹529 महंगा होकर 86,672 रुपए पर पहुंचा: चांदी 150 रुपए सस्ती हुई; इस साल 10,510 रुपए महंगा हुआ सोना Business News & Hub