
[ad_1]


गुरुग्राम नगर निगम के चुनाव परिणाम के लिए वोटों की गिनती सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय परिसर में की जा रही थी। जीतने वाले प्रत्याशियों के बाहर कार्यकर्ता जश्न मना रहे थे। कुछ ने अलग से छतरी वाले बैंड के इंतजाम कर रखे थे। कुछ प्रत्याशियों को लोग गोद में उठाकर बाहर लेकर जा रहे थे। ढोल नगाड़े, पटाखे, डांस और नारेबाजी के बीच एक प्रत्याशी के गाड़ी का काफिला निकला और कार के खुले हिस्से में खड़े उनके समर्थक फिल्मी अंदाज में बोतल से झाग को उड़ाते हुए और तेज-तेज हरियाणवी गाना बजाते हुए एमजी रोड से निकले। प्रत्याशी की गाड़ी आगे थी और पीछे समर्थक इस जश्न के नशे में बोतल को नचा-नचाकर फव्वारे उड़ाने में जुटे थे।

[ad_2]
VIDEO : गुरुग्राम में जश्न में कुछ भूले नैतिकता तो कुछ शहर का प्रदूषण