[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। मस्ताना शाह बलोचस्तानी आश्रम डेरा जगमालवाली में क्षेत्र की 17 पंचायत ने मंगलवार को महात्मा विरेन्द्र से मुलाकात की। पंचायत सदस्यों ने कहा कि पंचायतें पहले की तरह हर समय उनके साथ खड़ी हैं। जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी जाएगी, उसे भी पूरा करेंगे। जगमालवाली के सरपंच प्रतिनिधि सतपाल सिंह, गुरुद्वारा के पाठी पप्पू सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य परगट सिंह, गुरदास सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरजंट सिंह लंबरदार, लाभ सिंह प्रधान ने विरेंद्र को पगड़ी पहनाई।
मंगलवार को ही ओढां ब्लाक समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह, माखा गांव सरपंच लवप्रीत सिंह, नौरंग गांव के सरपंच सुखदीप सिंह, खोखर गांव सरपंच गुरप्रीत सिंह, दादू गांव के सरपंच बलतेज सिंह, फुल्लो के सरपंच कुलदीप सिंह, असीर गांव के सरपंच मलकीत सिंह पूर्व सरपंच कुलदीप सिंह, हस्सू गांव के सरपंच जसकरण सिंह, मलिकपूरा गांव के सरपंच अवतार सिंह, चोरमार गांव के सरपंच जतिंद्र सिंह, देसुजोधा गांव के सरपंच चरणजीत सिंह, पूर्व सरपंच गुरमीत सिंह व मलकीत सिंह डेेरे में पहुंचे। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि महाराज बहादुर चंद वकील साहिब ने जो वसीयत के रूप में हुक्म जारी कर रखा है, वह हर किसी को मानना चाहिए।
[ad_2]
डेरा जगमालवाली : क्षेत्र की 17 पंचायतों ने महात्मा विरेंद्र को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित