[ad_1]
19 अगस्त को राखी का त्यौहार मनाया जाएगा. इस पर्व को लेकर हरियाणा के सीएम ने खास घोषणा की है. इस घोषणा को आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को आकर्षित करने से भी जोड़ा जा रहा है. हरियाणा में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां अपने स्तर से तैयारियों में जुट गए हैं. राखी से पहले हरियाणा के सीएम सैनी ने बड़ी घोषणा की है. राज्य की हर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के खाते में सीएम की तरफ से शगुन भेजा जाएगा.
राखी पर सीएम की तरफ से ये गिफ्ट दिया जाएगा. सीएम नायब सैनी ने घोषणा की है कि हर कार्यकर्त्ता के खाते में एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए भेजे जायेंगे. ये सभी को शगुन के तौर पर दिया जाएगा. इसे लेकर राज्य सरकार ने सभी जिलों को निर्देश भेज दिया है. राशि को जिले के डिस्ट्रिक्ट प्लानिंग अफसर के जरिये बांटा जाएगा. इस घोषणा के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
इस दिन होगा ट्रांसफर
आदेश के मुताबिक़, प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता के खाते में ये राशि भेजी जाएगी. महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग की और से निर्देश दिए गए हैं. राशि जारी कर दी गई है. इसे सभी के अकाउंट में राखी के दिन ही ट्रांसफर किया जाएगा. हरियाणा में इस समय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की कुल संख्या 51 हजार है. ऐसे में हर किसी के खाते में एक हजार एक सौ ग्यारह रुपए भेजे जायेंगे.
अक्टूबर में हैं विधानसभा चुनाव
इस घोषणा के बाद प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. राखी पर मिले इस गिफ्ट से सभी खुश हैं. हालांकि, कई लोगों ने इसे सरकार की तरफ से वोटर्स को आकर्षित करने का तरीका बताया. बता दें कि इस साल ही अक्टूबर में विधानसभा चुनाव का आयोजन होना है. इसे लेकर हर पार्टी अपनी तरफ से तैयारी में जुट गई है. ऐसे में सीएम सैनी का ये फैसला सरकार में लगातार तीसरी बार आने का ही एक प्लान बताया जा रहा है.
[ad_2]
Source link