
[ad_1]
पाकिस्तान में ट्रेन
Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन अभी भी बलूच विद्रोहियों के कब्जे में हैं। अब तक 150 से अधिक बंधकों की रिहाई संभव हो सकी है लेकिन 100 से ज्यादा बंधक अभी भी बलूच आर्मी की गिरफ्त में है। पाकिस्तान सरकार ने ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए क्वेटा के लिए रेल सेवाएं निलंबित कर दी हैं। इस बीच बलूच आर्मी ने ट्रेन हाईजैक के समय का वीडियो भी जारी किया है।
देखें ट्रेन हाईजैक का वीडियो
बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी की ओर से जारी किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जाफर एक्सप्रेस सामान्य तरीके से जा रही है। इस बीच ट्रेन को टारगेट करते हुए धमाका किया जाता है। धमाके के बाद ट्रेन रुक जाती है। पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक हुए करीब 24 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है। बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए पाकिस्तान सुरक्षा बल के जवानों का ऑपरेशन लगातार जारी है।
जानें क्या-क्या हुआ
बता दें कि, पाकिस्तान के क्वेटा से जाफर एक्सप्रेस मंगलवार सुबह लगभग 9 बजे पेशावर के लिए रवाना हुई थी। इस ट्रेन को दोपहर 1.30 बजे सिब्बी पहुंचना था लेकिन इस बीच बोलान के पास हमला हुआ। ट्रेन जहां से गुजर रही थी वह पहाड़ी इलाका है। यहां कई सुरंगें भी हैं जिस कारण ट्रेन की रफ्तार धीमी करना पड़ी। इसी का फायदा उठाकर बीएलए ने इंजन को निशाना बनाकर धमाका किया जिसके बाद ट्रेन रुक गई। इस हमले को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। यह पूरा इलाका पहाड़ियों और सुरंगों से घिरा हुआ है, जिस वजह से मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि चुनौतियों के बावजूद सेना का मनोबल बना हुआ है
यह भी पढ़ें:

रूस-यूक्रेन जंग को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जानिए क्या कह दिया
हमास और हिजबुल्लाह के विनाश के बाद अब “यमन के हूतिये” ले रहे पंगा, इजरायल पर दी हमले की धमकी
[ad_2]
बलूचिस्तान में ट्रेन हाइजैक के बाद डरा पाकिस्तान! उठाए एहतियाती कदम – India TV Hindi