in

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया, AIIMS ने दी जानकारी – India TV Hindi Politics & News

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया, AIIMS ने दी जानकारी  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। दिल्ली एम्स ने उनके स्वास्थ्य के बारे में अपडेट दिया है। दिल्ली एम्स ने बताया, ‘उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को एम्स दिल्ली से छुट्टी मिल गई है। उन्हें 9 मार्च को हृदय संबंधी बीमारियों के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ है। उन्हें अगले कुछ दिनों तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई है।’

#

क्या हुआ था?

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रविवार तड़के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), दिल्ली के कार्डियक विभाग में भर्ती किया गया था। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनकी स्थिति स्थिर थी और उन्हें निगरानी में रखा गया था। उपराष्ट्रपति को सीने में दर्द के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बेचैनी और सीने में दर्द होने के बाद रविवार तड़के करीब 2 बजे एम्स लाया गया था।

एम्स कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के हेड डॉ. राजीव नारंग की देख-रेख में उपराष्ट्रपति का इलाज चल रहा था। उन्हें एम्स के क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था। उनकी तबीयत को ध्यान में रखते हुए चेकअप और टेस्ट हो रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। उन्होंने कहा था, “मैं AIIMS गया और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”

बता दें कि जगदीप धनखड़ ने 11 अगस्त 2022 को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उनका जन्म 18 जुलाई 1951 को राजस्थान के कालीबंगा, हनुमानगढ़ जिले में हुआ था। वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं। उपराष्ट्रपति धनखड़ ने अपनी शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से प्राप्त की और बाद में कानून की डिग्री हासिल की। वे एक वकील और समाजसेवी भी हैं। इसके अलावा, वे कई वर्षों तक भारतीय संसद के सदस्य भी रहे हैं।

Latest India News



[ad_2]
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया, AIIMS ने दी जानकारी – India TV Hindi

शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें:  अब अगर उनकी पीठ में चोट लगी तो करियर खत्म हो सकता है Today Sports News

शेन बॉन्ड की सलाह-बुमराह एक सीरीज में 2 टेस्ट खेलें: अब अगर उनकी पीठ में चोट लगी तो करियर खत्म हो सकता है Today Sports News

Haryana Assembly: आपस में भिड़े दो MLA, जलेबी को लेकर शुरू हुई बहस गोबर तक पहुंची, मंत्री शर्मा के बिगड़े बोल Chandigarh News Updates

Haryana Assembly: आपस में भिड़े दो MLA, जलेबी को लेकर शुरू हुई बहस गोबर तक पहुंची, मंत्री शर्मा के बिगड़े बोल Chandigarh News Updates