in

Rohtak News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवारों की मौत Latest Haryana News

Rohtak News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवारों की मौत  Latest Haryana News

[ad_1]


13सीटीके07..दिल्ली आउटर बाईपास ​स्थित कारोर पर हुए सड़क हादसे में टूटी कार। संवाद

मंगलवार सुबह दिल्ली-हिसार आउटर बाईपास पर तेज गति से आ रही यूपी नंबर की कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे कारोर निवासी 51 वर्षीय रामदिया व 55 वर्षीय रामनिवास की मौत हो गई। कार असंतुलित होकर डिवाइडर से दूसरी लेन में चली गई। इससे बचने के लिए ट्रक चालक ने कट मारा, जो सड़क किनारे पलट गया। आईएमटी थाने में कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Trending Videos

कारोर निवासी दयानंद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार सुबह वह चारा लेने दिल्ली-हिसार रोड की तरफ जा रहा था। उसने देखा कि गांव के ही रामदिया व रामनिवास बाइक से दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। बाइक रामनिवास चला रहा था। हिसार की तरफ से आ रही यूपी नंबर की आरटीका ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दोनों की गंभीर चोट लगने से मौत हो गई। कार उछलकर दूसरी लेन में चली गई। इसी दौरान दिल्ली की तरफ से ट्रक आ रहा था। कार से बचने के लिए चालक ने कट मारा, जिससे ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई। कार को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया।

गांव में ही काम करता था रामनिवास

ग्रामीणों ने बताया कि 51 वर्षीय रामदिया के दो बेटे हैं। मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। रामनिवास गांव में ही काम करता था, उसकाे एक बेटा है। वह खेत में ज्वार लेने गया था। बाद में दोनों एक ही बाइक पर दिल्ली बाईपास की तरफ जा रहे थे।

13सीटीके07..दिल्ली आउटर बाईपास स्थित कारोर पर हुए सड़क हादसे में टूटी कार। संवाद

13सीटीके07..दिल्ली आउटर बाईपास स्थित कारोर पर हुए सड़क हादसे में टूटी कार। संवाद

[ad_2]
Rohtak News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवारों की मौत

Sirsa News: गुरमीत राम रहीम के अवतार दिवस पर आज होगा पौधरोपण,  बरनावा पहुंचते ही सोशल मीडिया से संगत से हुए रूबरू Latest Haryana News

Sirsa News: गुरमीत राम रहीम के अवतार दिवस पर आज होगा पौधरोपण, बरनावा पहुंचते ही सोशल मीडिया से संगत से हुए रूबरू Latest Haryana News

Rohtak News: राजस्थान से लेकर आए थे डोडा अफीम, जींद के रास्ते पहुंचानी थी पंजाब बार्डर  Latest Haryana News

Rohtak News: राजस्थान से लेकर आए थे डोडा अफीम, जींद के रास्ते पहुंचानी थी पंजाब बार्डर Latest Haryana News