{“_id”:”67d092c3fd16b7e96b07dff5″,”slug”:”the-counting-of-votes-for-the-municipal-elections-will-be-completed-in-four-rounds-today-in-narnaund-hisar-news-c-21-hsr1020-583321-2025-03-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hisar News: नारनौंद में आज चार चक्र में पूरी होगी नगर पालिका चुनाव की मतगणना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Wed, 12 Mar 2025 01:15 AM IST
नारनौंद के मतगणना केंद्र का निरीक्षण करते निर्वाचन अधिकारी मोहित महराणा व अन्य।
नारनौंद। नगर पालिका चुनाव की मतगणना के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान माजरा प्याऊ में मतगणना केंद्र स्थापित किया गया है। सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक कमलेश कुमार भादू और रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोहित महराणा ने मंगलवार को मतगणना केंद्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष तथा नगर पार्षद उम्मीदवारों के मतों की गणना का कार्य चार राउंड में पूरा करवाया जाएगा।
Trending Videos
इसके लिए आठ टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले राउंड में वार्ड नंबर 1 से 8 तक के पार्षद पदों के उम्मीदवारों की मतगणना होगी। दूसरे राउंड में वार्ड नंबर 9 से 16 तक के उम्मीदवारों की मतों की गणना का कार्य पूरा करवाया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की मतों की गणना का कार्य तीसरे तथा चौथे राउंड में होगा। तीसरे राउंड में एक से आठ तक के वार्डों की तथा चौथे राउंड में वार्ड नंबर 9 से 16 तक के मतों की गणना का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में प्रत्याशियों या उनके एजेंट के बैठने के लिए व्यवस्था की गई है। उन्होंने मतगणना के लिए नियुक्त कर्मियों को निर्देश दिए है कि वे निर्धारित समय पर मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश करना सुनिश्चित करें। मतगणना केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, बेल्ट इत्यादि वर्जित सामान लेकर प्रवेश नहीं किया जा सकता है।
[ad_2]
Hisar News: नारनौंद में आज चार चक्र में पूरी होगी नगर पालिका चुनाव की मतगणना