{“_id”:”67d083ca12435ae6a808a044″,”slug”:”preparations-for-the-theatrical-performance-were-reviewed-rohtak-news-c-198-1-rew1001-216392-2025-03-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rohtak News: नाट्यमंचन की की तैयारी का लिया जायजा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Wed, 12 Mar 2025 12:11 AM IST
फोटो : 23रेजांगला युद्ध पर आधारित नाट्य प्रस्तुति की तैयारियों को लेकर रेजांगला वॉर मेमोरिय – फोटो : संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रेवाड़ी। राष्ट्रीय शहीद फाउंडेशन और यदुवंशी परिवार मंच के संयुक्त तत्वावधान में 12 मार्च को शाम 7 बजे रेजांगला युद्ध पर आधारित नाटक का मंचन किया जाएगा। रेजांगला वॉर मेमोरियल की कार्यकारिणी बैठक में नाटक की तैयारी का जायजा लिया गया। बैठक में लाल सिंह, नेकी राम, एलआर यादव, डॉ. टीसी राव, कर्नल महाबीर यादव, केसी यादव, वेद यादव, रणधीर यादव सहित कई वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। यह आयोजन रेजांगला युद्ध स्मारक, पालम विहार, गुरुग्राम में होगा। इस नाटक की पटकथा सतबीर नाहड़िया ने लिखी है।
[ad_2]
Rohtak News: नाट्यमंचन की की तैयारी का लिया जायजा