in

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News

घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : INDIA TV
इमीग्रेशन एंड फॉरेनर्स बिल 2025

आजकल देश में नए इमीग्रेशन बिल को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बिल का नाम इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 है, इसके लागू होने के बाद भारत में रह रहे अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकेगी। इस बिल के कानून बनने के बाद इमिग्रेशन और विदेशी नागरिकों से जुड़े 4 पुराने कानूनों को भी खत्म किया जाएगा। जिससे अवैध घुसपैठियों से देश का पीछा छूटेगा।

कौन-कौन से कानून होंगे खत्म?

इमिग्रेशन एंड फॉरेन बिल 2025 के कानून बनने के बाद सरकार 4 कानून खत्म हो जाएंगे। जिनमें फॉरेनर्स एक्ट 1946, पासपोर्ट एक्ट 1920, रजिस्ट्रेशन ऑफ फॉरेनर्स एक्ट 1939 और इमिग्रेशन एक्ट 2000 शामिल हैं। सरकार नए कानून बनते ही इन चारों को खत्म कर देगी।

क्या है नए बिल में?

इस नए बिल में यह प्रस्ताव रखा गया है कि देश की सुरक्षा और संप्रभुता को प्राथमिकता देते हुए अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के एंट्री और निवास कड़े नियमों के दायरे में रहेंगे। इसमें प्रावधान है कि अगर किसी व्यक्ति की मौजूदगी देश की सुरक्षा के लिए खतरा है या फिर वह देश में फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर रह रहा है या देश में अवैध रूप से नागरिकता हासिल करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, अगर किसी विदेश के आने से भारत के किसी अन्य देश के साथ संबंध प्रभावित होने की संभावना है तो उसे देश में घुसने से रोका जा सकता है। इस बिल में प्रस्ताव रखा गया है कि इमिग्रेशन अधिकारी के फैसले को अंतिम माना जाएगा।

नए कानून के तहत मिलेगी कड़ी सजा

बिल में यह भी है कि अगर कोई व्यक्ति बिना वैलिड पासपोर्ट के या यात्रा दस्तावेज के देश में आता है तो उसे पांच साल की कैद या 5 लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है। वहीं, अगर कोई जाली डाक्यूमेंट का इस्तेमाल कर या धोखाधड़ी से पासपोर्ट हासिल करता है तो उसे 2 साल से लेकर 7 साल तक की कैद हो सकती है। साथ ही ऐसे मामलों में कम से कम 1 लाख से लेकर 10 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

जानकारी दे दें कि पहले भी सरकार को विदेशी नागरिकों को देश में आने से रोकने का अधिकार था, लेकिन किसी कानून में इस प्रावधान का साफ-साफ जिक्र नहीं था, जो कभी-कभी समस्या पैदा करती थी।

ये भी पढ़ें:

केरल: चर्च परिसर में मिले सूटकेस के अंदर निकला मानव कंकाल, पुलिस ने शुरू की जांच


चंडीगढ़ के VIP इलाके में तेज रफ्तार पोर्श कार का कहर, तीन लोगों को मारी टक्कर, एक की मौत

Latest India News



[ad_2]
घुसपैठियों की खैर नहीं, खत्म होने जा रहे पुराने 4 कानून; नए बिल में क्या है प्रावधान – India TV Hindi

मॉरीशस पहुंचने के बाद PM मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात, बिहारी परंपरा से हुआ स्वागत – India TV Hindi Today World News

मॉरीशस पहुंचने के बाद PM मोदी ने भोजपुरी में कही ये बात, बिहारी परंपरा से हुआ स्वागत – India TV Hindi Today World News

सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा Latest Entertainment News

सहरी या इफ्तार? टीवी की सबसे अमीर एक्ट्रेस को क्या है सबसे ज्यादा पसंद, किया खुलासा Latest Entertainment News