[ad_1]
गांव रामलवास में 6 मा 5 दिन से जारी ग्रामीणों का धरना मंगलवार को खत्म हो गया। बता दें कि सितंबर 2024 से गांव रामलावास और उसके आसपास के ग्रामीण गांव के माइनिंग जोन में अवैध खनन और जलदोहन के विरोध में धरनारत थे। इसके लिए उन्होंने कई बार डीसी को भी शिकायत दी, एडीसी से भी मिले, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। अब करीब 20 दिन पहले उन्होंने सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की और गांव की समस्या से अवगत करवाया।
सीएम नायब सिंह सैनी ने ग्रामीणों को समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था। इसके बाद एडीसी ने खनन क्षेत्र का दौरा कर रिपोर्ट सीएम के पास भेजी थी। अब मंगलवार को सभी ग्रामीण मौके पर धरना दे रहे थे। इस दौरान तहसीलदार सज्जन सिंह यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने सभी ग्रामीणों को जूस पिलाया और धरना खत्म करवाया। साथ ही प्रशासन से मांगों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री की ओर से खान को टर्मिनेट करने का नोटिस भेजा गया है और यह नोटिस चश्मा भी कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना कि अब भविष्य में कोई भी खान का उपयोग नहीं कर पाएगा और न ही यहां कोई खनन कार्य होगा। खान के टर्मिनेट होने के चलते ग्रामीणों में खुशी है और उन्होंने अपना धरना 6 माह 5 दिन के बाद स्थगित कर दिया है।
[ad_2]
VIDEO : दादरी के गांव रामलावास में खान को किया टर्मिनेट, ग्रामीणों ने खत्म किया धरना