[ad_1]
राष्ट्रपति के हाथों डिग्री पाने वाले छात्र नीतेश ने कहा कि ऐसा पल जीवन में कभी कभार ही आता है। आज राष्ट्रपति के हाथों डिग्री लेने का सपना पूरा हुआ। मेरे लिए बेहद गौरव भरे पल हैं। जीजेयू के 5 विद्यार्थियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डिग्री व मेडल देकर सम्मानित किया।
छात्रा गरिमा ने बताया कि बेचलर इन बायोटक्नोलॉजी से मैंने डिग्री हासिल की। मेरी मेहनत आज सफल हो गई। राष्ट्रपति से डिग्री मिलना मेरे लिए ख्वाब पूरा होने जैसा है।मेरे अभिभावकों को भी आज बेहद खुशी हुई। उनका सिर गर्व से ऊंचा हुआ।
छात्रा पल्लवी ने कहा कि मैं आज हांसी की रहने वाली हूं। मैं इस सफलता के लिए अपने सभी शिक्षकों का आभार जताना चाहूंगी। जिनके कारण आज मुझे इस मंच पर राष्ट्रपति के हाथ डिग्री व मेडल लेने का गौरव हासिल हुआ। मेरे अभिभावकों ने हमेशा मेरा साथ दिया।
छात्रा प्रतिभा ने कहा कि यह दिन मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जीवन में इस दिन का विशेष महत्व रहेगा। मैंने मैथ में मास्टर डिग्री की थी। जिसमें मैंने अपने विश्वविद्यालय को टॉप किया। राष्ट्रपति के हाथों अपनी डिग्री व मेडल लेकर मुझे काफी खुशी है।
छात्रा पलक नारंग ने कहा कि हर एक विद्यार्थी के जीवन में कुछ खास पल होते हैं। आज का यह दिन मेरे लिए ऐतिहासिक है। राष्ट्रपति के हाथों कुछ चुनिंदा विद्यार्थियों को ही डिग्री -मेडल मिलते हैं। मुझे बेहद
गर्व है कि मुझे यह सम्मान मिला।

[ad_2]
VIDEO : हिसार में राष्ट्रपति के हाथों मेडल लेने वाले टॉपर बोले- आज का दिन नहीं भूल पाएंगे