in

जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर: ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच दिलीप ने मेडल पहनाया; भारत 4 विकेट से जीता Today Sports News

जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर:  ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच दिलीप ने मेडल पहनाया; भारत 4 विकेट से जीता Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रवींद्र जडेजा की यह फोटो फाइनल मैच में जीत के बाद की है।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया ने रवींद्र जडेजा को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया। टीम के ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच टी दिलीप ने उन्हें मेडल पहनाया। जडेजा ने फाइनल में 10 ओवर फेंके और 30 रन दिए और एक विकेट लिया। बल्लेबाजी करते हुए वे 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। दुबई में कीवी टीम ने 251 रन बनाए। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा की हाफ सेंचुरी की मदद से 49 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।

अपने दोनों मेडल्स के साथ जडेजा। पहला जो चैंपियंस को मिला और दूसरा फील्डिंग मेडल।

अपने दोनों मेडल्स के साथ जडेजा। पहला जो चैंपियंस को मिला और दूसरा फील्डिंग मेडल।

जडेजा को अवॉर्ड मिलने की वजह फाइनल मुकाबले में जडेजा ने कोई कैच नहीं पकड़ा और न ही कोई रनआउट किया। लेकिन उनकी फील्डिंग का लेवल देखकर उन्हें यह अवॉर्ड दिया। उन्होंने कई मौकों पर रन बचाए और बॉउंड्रीज भी रोकी और न्यूजीलैंड के बैटर्स पर दबाव बनाया। 2 पॉइंट्स में वे मौके…

  • जडेजा ने 41वें ओवर की दूसरी बॉल पर माइकल ब्रेसवेल को रन आउट करने का चांस बनाया, उन्होंने बॉलिंग एंड पर थ्रो किया, लेकिन बॉलर कुलदीप ने थ्रो को कवर नहीं किया और उनके हाथ से वह मौका रह गया।
  • 49वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने डीप मिडविकेट और लॉन्ग-ऑन के गैप में शॉट खेला, जडेजा ने डाइव लगाकर बाउंड्री के बाहर जाती गेंद को रोक दिया और 2 रन बचाए।
न्यूजीलैंड की पारी को दौरान फील्डिंग करते रवींद्र जडेजा।

न्यूजीलैंड की पारी को दौरान फील्डिंग करते रवींद्र जडेजा।

फील्डिंग कोच दिलीप ने टीम की तारीफ की BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद टीम की तारीफ की है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अगर आप वाकई पूरे टूर्नामेंट को देखें, तो एक बात समझ में आती है कि मैदान पर कोई भी प्रयास कभी भी छोटा नहीं था और आज यह हमारे सामने है। हम चैंपियन हैं।

#
जडेजा ने 10 ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट लिया। बैटिंग में 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

जडेजा ने 10 ओवर में 30 रन दिए और एक विकेट लिया। बैटिंग में 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत फाइनल 4 विकेट से जीता न्यूजीलैंड ने रविवार को दुबई में पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76, श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रन बनाए।

गेंदबाजी में कुलदीप यादव का रोल बहुत बड़ा रहा। उन्होंने 2 ओवर के अंदर रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। वरुण चक्रवर्ती ने भी 2 विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर में महज 30 रन देकर 1 विकेट लिया, उन्होंने ही 49वें ओवर में विनिंग बाउंड्री लगाई।

—————————-

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता:2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के टारगेट को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 76 रन की बदौलत 49 ओवर में हासिल कर लिया। रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट्स में लगातार 13 वीं जीत दर्ज की। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 8वें और तीसरे भारतीय कप्तान बने। वे लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने। पढ़ें पूरी खबर…

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
जडेजा बने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बेस्ट फील्डर: ड्रेसिंग रूम में फिल्डिंग कोच दिलीप ने मेडल पहनाया; भारत 4 विकेट से जीता

रोहित शर्मा ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बन गए नंबर वन – India TV Hindi Today Sports News

रोहित शर्मा ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, इस खिलाड़ी को पीछे छोड़कर बन गए नंबर वन – India TV Hindi Today Sports News

10-hour trip, 11 of 12 toilets clogged: Delhi-bound Air India flight returns to Chicago Today World News

10-hour trip, 11 of 12 toilets clogged: Delhi-bound Air India flight returns to Chicago Today World News