in

महंगाई दर 4% से नीचे रह सकती है: लोन की किस्तें घटने के आसार; देसी-विदेशी एजेंसियों का अनुमान- सस्ते राशन और कर्ज दौर आ रहा Business News & Hub

महंगाई दर 4% से नीचे रह सकती है:  लोन की किस्तें घटने के आसार; देसी-विदेशी एजेंसियों का अनुमान- सस्ते राशन और कर्ज दौर आ रहा Business News & Hub

[ad_1]

नई दिल्ली2 घंटे पहलेलेखक: शिवा राजौरा

  • कॉपी लिंक

जनवरी में रिटेल महंगाई दर 4.31% रही थी।

देश में महंगाई कम होने के संकेत हैं। फरवरी में रिटेल महंगाई दर जनवरी के मुकाबले कम रह सकती है। सभी श्रेणी की वस्तुओं, खास तौर पर खाने की चीजों के दाम घटने से यह 4% या इससे भी नीचे रह सकती है, जो रिजर्व बैंक के टारगेट के भीतर है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति अप्रैल में एक बार फिर नीतिगत ब्याज दर यानी रेपो रेट घटा सकती है। इस साल जनवरी में रिटेल महंगाई दर 4.31% थी। सांख्यिकी मंत्रालय फरवरी के आंकड़े बुधवार को जारी करेगा।

रिजर्व बैंक ने 31 मार्च को खत्म हो रहे वित्त वर्ष 2024-25 में रिटेल महंगाई दर 4.8% रहने का अनुमान लगाया है। केंद्रीय बैंक का ये भी अनुमान है कि जनवरी-मार्च तिमाही में महंगाई दर 4.4% रहेगी। फरवरी के आंकड़े इससे भी कम रह सकते हैं। कम से कम चार देसी-विदेशी एजेंसियों ने तो ऐसा ही अनुमान लगाया है।

देश-विदेश की 3 एजेंसियों का अनुमान

  • जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा एशिया भारत में सब्जियों की कीमतें घट रही हैं। इसकी वजह से फरवरी में रिटेल महंगाई दर 4 फीसदी और जनवरी-मार्च तिमाही में 4.1 फीसदी रहने का अनुमान है।

फर्म ने कहा-

QuoteImage

भारत में घरेलू मांग कमजोर पड़ रही है। इस बीच फसलों की उपज बढ़ने और कारखानों की उत्पादन लागत स्थिर रहने से महंगाई कम होगी। इसके चलते रुपए में कमजोरी से नुकसान की एक हद तक भरपाई होने की संभावना है।

QuoteImage

  • चीफ इकोनॉमिस्ट: जून तक कम ही रहेंगी सब्जियों की कीमतें बैंक ऑफ बड़ौदा के चीफ इकोनॉमिस्ट मदन सबनवीस ने कहा कि फिलहाल महंगाई दर में कमी जारी रहेगी। फरवरी में रिटेल महंगाई घटकर 4.1 फीसदी पर आ सकती है। हर क्षेत्र में कीमतें घट रही हैं। सब्जियों के थोक दाम में भी भारी गिरावट आई है। सबसे ज्यादा टमाटर और आलू के भाव घटे हैं। यह स्थिति जून तक बने रहने की संभावना है। इसका असर पूरे फूड बास्केट पर दिखाई पड़ सकता है।
  • इंडिया रेटिंग्स: 3.7% के निचले स्तर पर आ सकती है महंगाई दर

इंडिया रेटिंग्स में वरिष्ठ आर्थिक विश्लेषक पारस जसराय ने कहा कि हालात ऐसे हैं कि फरवरी में रिटेल महंगाई 3.7% पर आ सकती है। ऐसा हुआ तो देश में रिटेल महंगाई दर 7 महीनों के सबसे निचले स्तर पर होगी।

उन्होंने मानना है कि…

QuoteImage

खाने की चीजों की महंगाई दर घटकर 4% रह जाने की संभावना है। इक्रा रेटिंग्स की चीफ इकोनॉमिस्ट अदिति नायर का भी अनुमान है कि फरवरी में रिटेल महंगाई दर 4.1% रह सकती है।

#

QuoteImage

कैसे प्रभावित करती है? महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। उदाहरण के लिए यदि महंगाई दर 6% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 94 रुपए होगा। इसलिए महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए। नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।

महंगाई कैसे बढ़ती-घटती है? महंगाई का बढ़ना और घटना प्रोडक्ट की डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। अगर लोगों के पास पैसे ज्यादा होंगे तो वे ज्यादा चीजें खरीदेंगे। ज्यादा चीजें खरीदने से चीजों की डिमांड बढ़ेगी और डिमांड के मुताबिक सप्लाई नहीं होने पर इन चीजों की कीमत बढ़ेगी।

इस तरह बाजार महंगाई की चपेट में आ जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो बाजार में पैसों का अत्यधिक बहाव या चीजों की शॉर्टेज महंगाई का कारण बनता है। वहीं अगर डिमांड कम होगी और सप्लाई ज्यादा तो महंगाई कम होगी।

CPI से तय होती है महंगाई एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं। इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।

कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 300 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।

………………………….

महंगाई से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

जनवरी में रिटेल महंगाई घटकर 4.31% पर आई: ये 5 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे

खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से जनवरी में रिटेल महंगाई 5 महीने के निचले स्तर 4.31% पर आई। अगस्त में महंगाई 3.65% पर थी। इससे पहले दिसंबर में महंगाई 5.22% रही थी। 12 फरवरी को सरकार ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए। महंगाई के बास्केट में लगभग 50% योगदान खाने-पीने की चीजों का होता है। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
महंगाई दर 4% से नीचे रह सकती है: लोन की किस्तें घटने के आसार; देसी-विदेशी एजेंसियों का अनुमान- सस्ते राशन और कर्ज दौर आ रहा

#
PM मोदी आज दो दिन की मॉरिशस यात्रा पर:  राष्ट्रीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे; 10 साल में दूसरी मॉरीशस विजिट Today World News

PM मोदी आज दो दिन की मॉरिशस यात्रा पर: राष्ट्रीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे; 10 साल में दूसरी मॉरीशस विजिट Today World News

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें  11 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates

Haryana Punjab News Today Live: हरियाणा पंजाब ब्रेकिंग न्यूज, पढ़ें 11 मार्च के मुख्य और ताजा समाचार Chandigarh News Updates