in

iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च मिलेंगे कौन से फीचर्स? होगा एप्पल का सबसे पतला आईफोन – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च मिलेंगे कौन से फीचर्स? होगा एप्पल का सबसे पतला आईफोन – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
आईफोन 17 एयर

Apple इस साल अपने सबसे पतले आईफोन को लॉन्च करने वाला है। एप्पल इसे iPhone 17 Air के नाम से उतार सकता है। इस आईफोन से जुड़ी कई नई जानकारियां सामने आई हैं, जिनमें लॉन्च डेट से लेकर फीचर्स तक की डिटेल शामिल हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह आईफोन दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। जैसा कि नाम से साफ है फोन का वजन भी बेहद कम हो सकता है। इस अपकमिंग आईफोन में सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च?

iPhone 16 सीरीज को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि एप्पल इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज में Plus मॉडल को लॉन्च नहीं करेगा। इसे Air मॉडल के साथ रिप्लेस किया जाएगा। iPhone 17 Air को भी कंपनी इस साल सितंबर में लॉन्च कर सकती है। एप्पल का यह इवेंट 9 से 11 सितंबर के बीच आयोजित किया जा सकता है। वहीं, फोन की सेल 18 से 19 सितंबर के बीच आयोजित की जा सकती है।

iPhone 17 Air को भारत में 90 हजार रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च किया जा सकता है। एप्पल के इस सबसे पतले आईफोन की मोटाई महज 6.25mm हो सकती है। यह फोन मौजूदा iPhone 16 Pro से 2mm पतला होगा। यह नहीं, यह एप्पल के अब तक लॉन्च हुए सबसे पतले iPhone 6 से भी पतला होगा। यह आईफोन 6.9mm मोटा है।

#

मिलेंगे ये फीचर्स

एप्पल के सबसे पतले आईफोन के फीचर्स की बात करें यह AI फीचर्स से लैस होगा। इसमें 6.6 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेगा। इस आईफोन में फिजिकल सिम कार्ड लगाने का ऑप्शन नहीं होगा। इसमें 8GB रैम के साथ 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

iPhone 17 Air के बैक में सिंगल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 48MP का कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा दिया जाएगा। यह आईफोन A19 Bionic चिपसेट, एक्शन बटन समेत कई लेटेस्ट फीचर्स के साथ आएगा।

यह भी पढ़ें – Garena Free Fire MAX Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स में आए भारतीय यूजर्स के लिए रिडीम कोड्स



[ad_2]
iPhone 17 Air कब होगा लॉन्च मिलेंगे कौन से फीचर्स? होगा एप्पल का सबसे पतला आईफोन – India TV Hindi

#
ब्रिटेन में फैल रहा इबोला वायरस जैसा खतरनाक संक्रमण, दुनिया के लिए कितना खतरनाक? Health Updates

ब्रिटेन में फैल रहा इबोला वायरस जैसा खतरनाक संक्रमण, दुनिया के लिए कितना खतरनाक? Health Updates

Russia expels two British diplomats from embassy in Moscow over espionage claims Today World News

Russia expels two British diplomats from embassy in Moscow over espionage claims Today World News