{“_id”:”67cf3b0db76280d7e20a9b19″,”slug”:”a-person-injured-in-a-fight-died-during-treatment-case-registered-against-12-gurgaon-news-c-25-1-mwt1002-101771-2025-03-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: झगड़े में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, 12 पर केस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
#
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
पुन्हाना। आठ दिन पहले सिंगार गांव में मस्जिद के पास गड्ढा खोदने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। जिसमें 58 वर्षीय मजीद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे नल्हड के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया। रविवार देर रात घायल मजीद की इलाज के दौरान मौत हो गई। बिछोर पुलिस ने इस मामले में 12 नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के मुताबिक 2 मार्च को सिंगार गांव निवासी मजीद का मस्जिद के पास गड्ढा खोदने को लेकर पड़ोसियों से झगड़ा हो गया। लोगों ने मजीद पर हमला कर दिया। लाठी डंडों से किए हमले में मजीद गंभीर रूप से घायल हो गया। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के एम्स के लिए रेफर कर दिया जहां रविवार को देर रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी भाग गए।
#
[ad_2]
Gurugram News: झगड़े में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत, 12 पर केस