in

सना मकबूल को हुई रेयर बीमारी, बन गईं शाकाहारी, बोलीं- ‘बॉडी के अंगों पर अटैक कर रहे…’ Latest Entertainment News

सना मकबूल को हुई रेयर बीमारी, बन गईं शाकाहारी, बोलीं- ‘बॉडी के अंगों पर अटैक कर रहे…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल ने खुलासा किया कि वह ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से जूझ रही हैं. इस बीमारी के चलते उन्होंने शाकाहारी बनने का फैसला लिया.

सना मकबूल को हुई रेयर बीमारी, बन गईं शाकाहारी, बोलीं- ‘बॉडी के अंगों पर अटैक कर रहे…’

हाइलाइट्स

  • सना मकबूल ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस से पीड़ित हैं.
  • बीमारी के चलते सना ने शाकाहारी बनने का फैसला लिया.
  • सना को स्टेरॉयड और हैवी दवाएं लेनी पड़ती हैं.

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की विनर सना मकबूल ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि वह गंभीर बीमारी से जूझ रही है. ये एक ऐसी बीमारी है जिसने कुछ समय पहले साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया था. अब सना मकबूल ने इस दर्द से जूझने और दिक्कतों के बारे में बताया है. उन्होंने बताया कि इस चलते ही उन्होंने शाकाहारी बनने तक का फैसला लिया.

दरअसल सना मकबूल को इम्युनिटी डिसऑर्डर हो गया है. ये एक लीवर बीमारी है. वहीं सामंथा को मायोसिटिस नाम की बीमारी है जो मसल्स को नुकसान पहुंचाती है. सामंथा ने इस के चलते ही फिल्मों से भी कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था. ये बीमारी बॉडी को कई प्रकार से नुकसान पहुंचाती हैं.

सना मकबूल को हुई बीमारी
हाल में ही सना भारती सिंह के पॉडकास्ट में नजर आईं. यहीं उन्होंने बीमारी के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि साल 2020 से वह इस बीमारी के लिए दवा ले रही हैं. उन्हें ऑटोइम्यून हेपेटाइटिस है और ये लीवर से जुड़ी बीमारी है. उन्हें इस बारे में 5 साल पहले पता चला था.



[ad_2]
सना मकबूल को हुई रेयर बीमारी, बन गईं शाकाहारी, बोलीं- ‘बॉडी के अंगों पर अटैक कर रहे…’

#
IPO ALERT: Super Iron Foundry IPO Price Band, IPO Size, Lot Size: कितने का Profit कर सकते हैं? | Paisa Live Business News & Hub

IPO ALERT: Super Iron Foundry IPO Price Band, IPO Size, Lot Size: कितने का Profit कर सकते हैं? | Paisa Live Business News & Hub

North Sea collision: At least 32 casualties brought ashore after ships collide, catch fire off eastern England Today World News

North Sea collision: At least 32 casualties brought ashore after ships collide, catch fire off eastern England Today World News