in

ब्रिटेन के उत्तरी सागर में तेल के टैंकर से टकराया जहाज, 37 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi Today World News

ब्रिटेन के उत्तरी सागर में तेल के टैंकर से टकराया जहाज, 37 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : SCREENGRAB (X)
जहाजों में लगी आग

पूर्वी ब्रिटेन के तट के पास सोमवार को एक मालवाहक जहाज ने जेट ईंधन ढोने वाले एक टैंकर को टक्कर मार दी, जिससे दोनों जहाजों में आग लग गई। दुर्घटना के बाद एक बड़ा बचाव अभियान शुरू किया गया। आपातकालीन सेवाओं ने जानकारी दी कि उत्तरी सागर में एक तेल के टैंकर से एक जहाज टकरा गया है, जिसके बाद दोनों में आग लग गई है। बचाव कार्य जारी है।

दोनों जहाज़ों में लगी विकराल आग

ब्रिटेन की समुद्री एवं तटरक्षक एजेंसी ने कहा कि कई लाइफबोट और एक कोस्टगार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर, एक कोस्ट गार्ड प्लेन और फायरफाइटिंग जहाजों को उत्तरी सागर में घटनास्थल पर भेजा गया है। आरएनएलआई लाइफ़ बोट एजेंसी ने कहा कि “ऐसी रिपोर्टें हैं कि टक्कर के बाद दोनों जहाज़ों में आग लग गई थी और जान बचाने के लिए कई लोग जहाज़ छोड़कर कूद गए थे। आगे कहा कि तीन लाइफ़बोट तट रक्षक के साथ घटनास्थल पर खोज और बचाव कार्य कर रहे।

37 लोगों को बचाया गया

घटना पर अधिक जानकारी देते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधि ग्राहम स्टुअर्ट ने घटना के बारे में कहा कि परिवहन मंत्री ने उन्हें बताया कि दोनों जहाजों पर चालक दल के 37 मेंबर सवार थे और उनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘दोनों जहाजों के चालक दल के अन्य 36 सदस्य सुरक्षित हैं और उनके बारे में जानकारी आ चुकी है।’’

ऐसे हुआ हादसा

जहाज निगरानी साइट वेसलफाइंडर के अनुसार, अमेरिकी ध्वज लगे केमिकल और तेल प्रोडक्ट वाले टैंकर एम.वी.स्टेना इमैक्युलेट यूनान से रवाना होकर सोमवार सुबह ग्रिम्सबी बंदरगाह के पास लंगर डाले खड़ा था। पुर्तगाल ध्वज वाले मालवाहक जहाज सोलोंग स्कॉटलैंड के ग्रेंजमाउथ से नीदरलैंड के रॉटरडैम जा रहा था। स्टेना इमैक्युलेट का संचालन करने वाली अमेरिका स्थित समुद्री प्रबंधन कंपनी क्राउली ने कहा कि कंटेनर जहाज के टैंकर से टकराने पर “जेट-ए1 ईंधन युक्त कार्गो टैंक फट गया”, जिससे आग लग गई और “जहाज पर कई विस्फोट हुए”, जिससे ईंधन समुद्र में फैल गया।

आगे कहा कि टैंकर पर सवार सभी 23 नाविक सुरक्षित हैं और उनके बारे में जानकारी मिल गई है। स्टेना इमैक्युलेट अमेरिकी सरकार के टैंकर सुरक्षा कार्यक्रम का हिस्सा है, जो वाणिज्यिक जहाजों का एक समूह है, जिसे आवश्यकता पड़ने पर सेना के लिए ईंधन ले जाने के लिए अनुबंधित किया जा सकता है।

(इनपुट-एपी)

ये भी पढ़ें:

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में अज्ञात हमलावरों का आतंक, जानिए अब क्या किया

Latest World News



[ad_2]
ब्रिटेन के उत्तरी सागर में तेल के टैंकर से टकराया जहाज, 37 लोगों को बचाया गया – India TV Hindi

Trade war: नहले पर दहला, अमेरिका को बिजली निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा कनाडा, भारत ने ये कहा – India TV Hindi Business News & Hub

Trade war: नहले पर दहला, अमेरिका को बिजली निर्यात पर 25% अतिरिक्त शुल्क वसूलेगा कनाडा, भारत ने ये कहा – India TV Hindi Business News & Hub

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति पर बन रही है फिल्म, एक्टर्स के नाम पर मुहर लगना बाकी Business News & Hub

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति पर बन रही है फिल्म, एक्टर्स के नाम पर मुहर लगना बाकी Business News & Hub