[ad_1]
चरखी-दादरी के चंपापुरी स्थित आर्य हिंदी-संस्कृत गुरुकुल महाविद्यालय में हरियाणा खो-खो संघ की ओर से राज्य स्तरीय खो-खो स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा के पहले दिन 38 टीमों ने भाग लिया और अपना खेल कौशल दिखाया।
दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत संघ प्रदेश सचिव बलवान सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय कर की। प्रथम चरण के मुकाबलों में सभी टीमों ने खेला, लेकिन सेमी फाइनल में केवल 20 टीमें ही पहुंच पाई। रविवार दोपहर को सेमी फाइनल मुकाबले शुरू हुए। इसमें पहला खो-खो मुकाबला जींद व पानीपत टीम के बीच रहा। दोनों टीमों ने अपना खेल कौशल दिखाया और जबरदस्त मुकाबला चला। अंत में जींद की टीम विजेता बनी। इसके बाद अब मुकाबले जारी हैं और शाम तक फाइनल मुकाबले होंगे। गुरुकुल की ओर से टीमों के ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई। निर्णायक के लिए तीन रेफरी बनाए गए।

[ad_2]
VIDEO : दादरी में राज्य स्तरीय सेमी फाइनल खो-खो मुकाबले हुए शुरू