in

ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद दी लगातार FLOP, फिर भी रिजेक्ट किया महेश भट्ट का ऑफर, जोखिम भरी फिल्में कर बना सुपरस्टार Latest Entertainment News

ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद दी लगातार FLOP,  फिर भी रिजेक्ट किया महेश भट्ट का ऑफर, जोखिम भरी फिल्में कर बना सुपरस्टार Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

महेश भट्ट फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर रहे हैं. उनकी फिल्मों में काम करने के लिए कभी एक्टर्स तरसते थे. ऐसे समय में एक एक्टर उनकी फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया, जब खुद लगातार फ्लॉप दे रहे था और इ…और पढ़ें

महेश बट्ट के साथ उनकी बेटी पूजा भट्ट. (फोटो साभारः फेसबुक @anmolnoortiktok)

हाइलाइट्स

  • महेश भट्ट की फिल्म का ऑफर रिजेक्ट किया.
  • एक्टर का डेब्यू ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी.
  • एक्टर ने बाद में की जोखिम भरी फिल्में कीं.

मुंबई. एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना और उसे बनाए रखना बहुत ही मुश्किल होता है. अगर किसी की एक फिल्म भी फ्लॉप हो जाए, तो वह अगली फिल्म करने से पहले कई बार सोचता है. मेकर्स हीरो पर दांव लगाने पर भी 36 बार सोचता है. शाहरुख खान की ‘जीरो’ फ्लॉप हुई, तो उन्होंने 4 साल तक फिल्म नहीं की. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई, तो एक्टिंग से ब्रेक लेने की बात कही. ऐसे कई एक्टर्स हैं, जो एक फिल्म के फ्लॉप होते ही अगली फिल्म को लेकर काफी सिलेक्टिव हो गए या फिर लगातार फ्लॉप देने के बाद इंडस्ट्री और लाइमलाइट में बने रहने के लिए किसी भी फिल्म को हां कर देते हैं. लेकिन आमिर खान ने ऐसा नहीं किया.

आमिर खान जब लगातार फ्लॉप दे रहे थे, तो बहुत ही प्रोटेक्टिव और सिलेक्टिव हो गए थे. यहां तक कि उन्होंने महेश भट्ट जैसे फिल्ममेकर से मिले ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई थी. आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले रविवार को मुंबई में ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ फिल्म फेस्टिवल के लंच में शामिल हुए.

Aamir khan Pooja Bhatt

आमिर खान पूजा भट्ट और महेश भट्ट के साथ. (फोटो साभारः फेसबुक @IndianCinemaOld)

आमिर खान ने इस दौरान फिल्मों से जुड़े अपने कई अनुभव शेयर किए. कार्यक्रम के दौरान अभिनेता ने पटकथा लेखक और गीतकार जावेद अख्तर से बात की. जावेद अख्तर ने कहा, “कौन अपने दिमाग से ‘दंगल’ करता, जिसमें एक बूढ़े व्यक्ति की भूमिका थी, जो कुश्ती में अपनी बेटी से हार जाता है? आप जोखिम लेते हैं, कोई और नहीं ले सकता.”

आमिर खान को अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिली

आमिर खान ने कहा कि चयन करना एक ऐसी चीज है, जो उनके जीवन में बहुत पहले ही आ गई थी. उन्होंने कहा कि ‘कयामत से कयामत तक’ में अपनी शुरुआत के बाद अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें अच्छी स्क्रिप्ट्स के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उस समय भी उन्होंने कई फिल्मों को ‘ना’ कहा था.

#

आमिर खान ने समझौता नहीं किया

आमिर खान ने कहा, “मेरे सबसे बुरे समय में भी मैंने ‘नहीं’ कहने का साहस किया. अगर मैंने उस दिन समझौता कर लिया होता तो मेरा पूरा करियर समझौतों की एक सीरीज बन जाता. मुझे जीवन के सबसे बुरे समय में महेश भट्ट की एक फिल्म मिली. लेकिन मुझे वह फिल्म पसंद नहीं आई. मैंने हिम्मत की और महेश भट्ट को यह बात बताई.”

आमिर खान की सुपरहिट फिल्में

आमिर की गिनती हिंदी सिनेमा के एक ऐसे सुपरस्टार के रूप में की जाती है, जो प्रयोग करने की हिम्मत रखते हैं और ऐसी फिल्में करते हैं जो बॉक्स-ऑफिस और सांस्कृतिक प्रभाव दोनों के मामले में मानक स्थापित करने की क्षमता रखती है. उनकी अन्य फिल्में जो पूरी तरह से लोकप्रिय हो गईं. इस लिस्ट में ‘अंदाज अपना अपना’, ‘रंग दे बसंती’, ‘सरफरोश’, ‘तारे जमीन पर’, ‘3 इडियट्स’, ‘दिल चाहता है’, ‘दंगल’ समेत अन्य फिल्मों के नाम शामिल हैं.

homeentertainment

डेब्यू ब्लॉकबस्टर, फिर लगातार दी FLOP, फिर भी रिजेक्ट की महेश भट्ट की फिल्म

[ad_2]
ब्लॉकबस्टर डेब्यू के बाद दी लगातार FLOP, फिर भी रिजेक्ट किया महेश भट्ट का ऑफर, जोखिम भरी फिल्में कर बना सुपरस्टार

किसान ट्रस्ट ने आयोजित किया पहला ‘अपराजिता सम्मान’ समारोह, मल्लिका नड्डा ने की शिरकत – India TV Hindi Politics & News

किसान ट्रस्ट ने आयोजित किया पहला ‘अपराजिता सम्मान’ समारोह, मल्लिका नड्डा ने की शिरकत – India TV Hindi Politics & News

डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग Today Tech News

डॉक्यूमेंट या फोटो को ऑनलाइन कन्वर्ट करना पड़ सकता है महंगा, FBI ने जारी की वॉर्निंग Today Tech News