ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में कोरियन मूल की पांच महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने वाले रेवाड़ी के बालेश धनखड़ को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
Trending Videos
आरोपी बालेश को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसके अपार्टमेंट में जांच की। वहां उसके कंप्यूटर से 47 वीडियो मिले, जिन्हें एक फोल्डर में रखा गया था।
आरोपी ने जिन कोरियन युवतियों का यौन उत्पीड़न किया था, उनके नाम से फोल्डर बनाकर यौन उत्पीड़न रेप वाले वीडियो रखे हुए थे। इन वीडियो की लेंथ 95 मिनट तक की थी। उसके कंप्यूटर के ब्राउजर में बुकमार्क की गई एक सीरीज मिली, जिसे उसने ‘स्मॉल ड्रग्ड कोरियन वेबकैम रोल प्ले’ का टाइटल दिया था।
इसमें भी यौन उत्पीड़न के वीडियो रखे हुए थे। जांच में पता चला कि उसने बैडसाइड में अलार्म घड़ी रखी थी, जिसमें हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाई थी। इसके अलावा कुछ वीडियो उसने खुद भी मोबाइल से शूट किए थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान जब वीडियो देखे गए तो वहां मौजूद ज्यूरी भी इन्हें पूरी नहीं देख पाई थी। पुलिस को उसके पास एक स्प्रैडशीट भी मिली, जिसमें उसने कोड लिखे हुए थे। जिन्होंने गुस्सा किया, उन्हें आगे चेज करना छोड़ दिया। जो फंसती नजर आईं, उनके आगे बेस फोर लिखा हुआ था।
[ad_2]
हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट: कंप्यूटर से मिले 47 वीडियो, कोरियन लड़कियों से रेप के 95 मिनट तक के बनाए VIDEO