in

रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता: 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स Today Sports News

रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता:  2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स Today Sports News

[ad_1]

दुबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। टीम ने न्यूजीलैंड से मिले 252 रन के टारगेट को रोहित शर्मा के रिकॉर्ड 76 रन की बदौलत 49 ओवर में हासिल कर लिया।

रविवार को रिकॉर्ड्स का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा। रोहित लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान बने। रोहित शर्मा ने ICC टूर्नामेंट्स में लगातार 13 वीं जीत दर्ज की। रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले 8वें और तीसरे भारतीय कप्तान बने। वे लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान भी बने।

पढ़िए फाइनल IND Vs NZ मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

फैक्ट्स:

  • पिछले 8 वनडे में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत अपनी विपक्षी टीम को पहली इनिंग में ऑलआउट नहीं कर पाया। कल न्यूजीलैंड ने 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए।
  • चैंपियंस ट्रॉफी की किसी एक इनिंग में सबसे ज्यादा ओवर स्पिन से डालने के मामले में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर आ गई। टीम ने आज 38 ओवर स्पिन बॉलिंग की। पहले स्थान पर श्रीलंका है। जिसने 2002 के सेमीफाइनल में 39.4 ओवर स्पिन बॉलिंग की थी।
  • मोहम्मद शमी ने कल 10 ओवर में 74 रन दिए। यह चैंपियंस ट्रॉफी में किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा दिए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन हैं, इससे पहले 2013 में कार्डिफ के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ उमेश यादव ने 75 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
  • डेरिल मिचेल ने अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 91 बॉल खेलीं। यह 2011 के बाद वनडे में न्यूजीलैंड के लिए दूसरी सबसे ज्यादा गेंदों फिफ्टी रही।
  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने 9 कैच छोड़े। यह किसी भी टीम द्वारा सबसे ज्यादा गंवाए गए मौके हैं।
  • भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 14 ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल खेले हैं। जिसमें टीम ने 7 जीत दर्ज की। यह भारत की तीसरी चैंपियंस ट्रॉफी जीत रही। टीम ने 2 टी-20 और 2 ही वनडे वर्ल्ड कप भी जीते हैं।
  • रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के 8वें और भारत के तीसरे कप्तान बने।
  • रोहित शर्मा ICC टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।
  • रोहित ने 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। ऐसी ही 76 रन की पारी विराट कोहली ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में खेली थी। दोनों खिलाड़ियों को उस टूर्नामेंट के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया।
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 9 ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उनसे पहले युवराज सिंह 8 फाइनल खेल चुके थे। यहां जडेजा ने युवी की बराबरी की।
  • रोहित ने कल 76 रन की पारी खेली। जो उनका ICC टूर्नामेंट के फाइनल में पहला अर्धशतक रहा।

1. भारत लगातार 15वां टॉस हारा, रोहित ने 12वां टॉस गंवाया चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत टॉस नहीं जीत सका। टीम ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से लगातार 15वां टॉस गंवाया। कप्तान रोहित शर्मा ने 2023 से अब तक 12वां टॉस गंवाया है। लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने के मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा, जिन्होंने लगातार 11 टॉस गंवाए थे।

2. रोहित शर्मा ने लगातार 13वां ICC मैच जीता रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान ICC टूर्नामेंट में लगातार 13वीं जीत हासिल की। उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 12 जीत का रिकॉर्ड तोड़ा। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैच जीते। इससे पहले उन्होंने 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 8 मैच जीते थे।

3. रोहित ICC ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC ट्रॉफी जीतने वाले तीसरे भारतीय कप्तान बने। उन्होंने पिछले साल जून में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उनसे पहले कपिल देव ने एक बार और महेंद्र सिंह धोनी ने 3 ICC ट्रॉफी अपने नाम की है। 2002 में सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती नहीं थी, तब बेनतीजा मैच के बाद भारत ने श्रीलंका के साथ ट्रॉफी शेयर की थी।

4. रोहित लगातार 2 ICC फाइनल जीतने वाले चौथे कप्तान रोहित लगातार 2 ICC टूर्नामेंट जीतने वाले दुनिया के चौथे कप्तान बने। उनसे पहले वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और पैट कमिंस यह कारनामा कर चुके हैं।

5. रोहित को ICC वनडे टूर्नामेंट दूसरे सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिले रोहित शर्मा ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले दूसरे प्लेयर बने। उन्हें 9 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिल चुके हैं। पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं, जिनके नाम 10 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हैं।

_______________________________

यह खबर भी पढ़ें…

भास्कर इंटरव्यू कोच बोले- रोहित 2 साल और खेलेंगे, संन्यास अभी नहीं:वे पूरी तरह फिट, समझ नहीं आता लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े

रोहित शर्मा अगले 2 साल संन्यास नहीं लेंगे। वे पूरी तरह फिट हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े हैं।’

यह कहना है भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड का। 37 साल के रोहित शर्मा ने रविवार को भारत को अपनी कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जिताया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। रोहित ने फाइनल मैच में 76 रन की अहम पारी खेली। पूरी खबर

भारत ने 9 महीने में दूसरा ICC टाइटल जीता:चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया; 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था

भारत ने 9 महीने के अंदर दूसरा ICC टाइटल जीत लिया है। टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने जून 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप भी जीता था।

रविवार को दुबई में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत ने 49वें ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने 76, श्रेयस अय्यर ने 48 और केएल राहुल ने 34 रन बनाए। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता: 2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स

भारत को विकसित करने का सपना 2047 से पहले ही पूरा हो जाएगा : वीके सिंह Latest Haryana News

भारत को विकसित करने का सपना 2047 से पहले ही पूरा हो जाएगा : वीके सिंह Latest Haryana News

एन. रघुरामन का कॉलम:  मैनेजमेंट गुरुगुणवत्ता आपके उत्पाद को दुनिया के हर कोने में ले जाती है Politics & News

एन. रघुरामन का कॉलम: मैनेजमेंट गुरुगुणवत्ता आपके उत्पाद को दुनिया के हर कोने में ले जाती है Politics & News