[ad_1]

करनाल के जाट धर्मशाला में आगामी 22 मार्च को महापुरुष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में शुक्रवार को करनाल जाट महासभा के जिला प्रधान भूपेंद्र लाठर ने प्रेस वार्ता कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह समारोह पूरी तरह गैर-राजनीतिक होगा, जिसका उद्देश्य समाज के उन व्यक्तियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने समाज के उत्थान, सेवा और विकास के लिए विशेष योगदान दिया है।
समारोह में शामिल होंगे गणमान्य लोग
भूपेंद्र लाठर ने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। साथ ही 36 बिरादरी के गणमान्य लोग, समाजसेवी और विभिन्न राजनीतिक दलों के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से गैर-राजनीतिक होगा और इसका मकसद समाज के उन महापुरुषों और समाजसेवियों को सम्मानित करना है, जिन्होंने समाज के हित में कार्य किए हैं।

[ad_2]
VIDEO : करनाल में 22 मार्च को आयोजित होगा महापुरुष सम्मान समारोह