in

ग्रेटर नोएडा में Haier India 1000 करोड़ रुपये का बड़ा इंवेस्टमेंट, हजारों नई नौकरियों का सृजन Business News & Hub

ग्रेटर नोएडा में Haier India 1000 करोड़ रुपये का बड़ा इंवेस्टमेंट, हजारों नई नौकरियों का सृजन Business News & Hub

[ad_1]

Haier Appliances: हायर अप्लायंसेज इंडिया ने 2024 से 2028 के बीच अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1,000 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट का ऐलान किया है. उद्घाटन के मौके पर ETRetail से बात करते हुए हायर अप्लायंसेज इंडिया के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया कि कंपनी ने 200 करोड़ रुपये के इंजेक्शन मोल्डिंग प्लांट का उद्घाटन किया है, जिसमें बेहतर क्वॉलिटी और फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए प्लास्टिक कॉम्पोनेंट्स का प्रोडक्शन किया जाएगा. इसी के साथ 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट भी अक्टूबर, 2025 तक चालू हो जाएगी.

700 करोड़ में बनेगी AC मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी

सबसे बड़ा निवेश 700 करोड़ रुपये का होगा, जिससे नई एसी मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाई जाएगी. इससे हायर की एनुअल एसी प्रोडक्शन कैपेसिटी 2.5 मिलियन यूनिट तक बढ़ जाएगी और इसी के साथ 2027 की शुरुआत तक कुल उत्पादन क्षमता 4 मिलियन यूनिट हो जाएगी. इससे नोएडा की कंपनी में वर्कफोर्स दोगुना हो जाएगा, नतीजतन 3,500 नई नौकरियों का सृजन होगा.  एनएस सतीश ने आगे कहा, ”ग्रेटर नोएडा प्लांट में हमारी नई फेसिलिटीज का भूमि पूजन देश की ‘मेक इन इंडिया’ पहल के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.” 

उद्घाटन समारोह में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा, ”हमें विश्वास है कि यह फेसिलिटी राज्य की इकोनॉमिक ग्रोथ को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत को एक प्रमुख खिलाड़ी के तौर पर सामने लाएगी.” 2018 में हायर ने 3,069 करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल पार्क बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के साथ एक एमओयू साइन किया था. बता दें कि हायर पहले से ही ग्रेटर नोएडा प्लांट में 1,400 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है. 

2024 में इतनी हुई हायर इंडिया की कमाई

2024 में हायर इंडिया का रेवेन्यू 8,900 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2025 के लिए कंपनी ने 11,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. कंपनी के लिए रेवेन्यू करने में सबसे ज्यादा योगदान 40-45 प्रतिशत रेफ्रिजरेटर का रहा. जिसके बाद एयर कंडीशनर का योगदान 20 प्रतिशत, वाशिंग मशीन और  LED टीवी का योगदान 15-15 प्रतिशत है. डिमांड बढ़ने के साथ-साथ हायर का प्लान दक्षिण भारत में भी एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बनाने का है ताकि वाशिंग मशीन और रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरा किया जा सके. 

#

 

ये भी पढ़ें: 

गुरुग्राम में 6000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा DLF, 75 लाख स्क्वॉयर फीट में बनेगा रिटेल व ऑफिस स्पेस

[ad_2]
ग्रेटर नोएडा में Haier India 1000 करोड़ रुपये का बड़ा इंवेस्टमेंट, हजारों नई नौकरियों का सृजन

खाना खाने के बाद फूलने लगता है पेट, नहीं लगती है भूख तो हो सकती है ये बीमारी Health Updates

खाना खाने के बाद फूलने लगता है पेट, नहीं लगती है भूख तो हो सकती है ये बीमारी Health Updates

भुवनेश्वर: गोंद लगाकर ATM लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी पकड़े – India TV Hindi Politics & News

भुवनेश्वर: गोंद लगाकर ATM लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, मुठभेड़ के बाद दो आरोपी पकड़े – India TV Hindi Politics & News