{“_id”:”67cde91da915dc269d0e4d87″,”slug”:”two-arrested-with-illicit-liquor-in-maruti-van-bhiwani-news-c-125-1-bwn1002-131091-2025-03-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: मारुति वैन में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Mon, 10 Mar 2025 12:46 AM IST
भिवानी। थाना सदर पुलिस भिवानी ने मारुति वैन में अवैध शराब लेकर आ रहे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
शनिवार को पुलिस चौकी खरक कला के मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार अपनी ड्यूटी पर बस अड्डा खरक कला पर मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिली कि एक मारुति वैन में भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर दो व्यक्ति गांव मालपोश से खरक की तरफ आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर नाकाबंदी करके एक मारुति वैन को रुकवाकर उसमें से अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गौतम व लोकेश निवासी खरक कला जिला भिवानी के रूप में हुई है। पुलिस ने एक मारुति गाड़ी को कब्जे में लेकर गाड़ी से 20 पेटी अवैध शराब देशी व 1 पेटी अवैध शराब अंग्रेजी बरामद की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
[ad_2]
Bhiwani News: मारुति वैन में अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार