[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Wed, 14 Aug 2024 01:03 AM IST
भिवानी के गांव जूई खुर्द स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को संबोधित क

जूई। एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि प्रजातंत्र में युवा मतदाताओं की भूमिका काफी अहम होती है। एसडीएम मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत गांव जूई खुर्द स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों व उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने बच्चों को सफलता पाने के टिप्स दिए।
एसडीएम मनोज कुमार दलाल ने कहा कि जिन युवाओं की उम्र एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, ऐसे युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराएं। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र या इससे अधिक आयु के किसी व्यक्ति का वोट नहीं है तो वोट बनवाने के लिए बीएलओ से संपर्क करें।
एसडीएम ने स्कूली बच्चों का आहवान किया कि अभी कुछ समय बाद ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, मतदान के दिन अपने माता-पिता से जिद करें कि नाश्ता बाद में पहले मतदान करें। एसडीएम ने स्कूल की छात्राओं से बातचीत के बेहतर भविष्य के निर्माण को टिप्स दिए। इस मौके पर मोनू सांगवान, डॉ. सीडी भारद्वाज, बीडीसी संजय सैन, सुरेश शास्त्री, राजबीर सिंह, देवेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Bhiwani News: जूई खुर्द के स्कूलों का किया निरीक्षण, बच्चों को दिए सफलता पाने के टिप्स