in

NCLT से मर्जर अप्रूवल के बाद IPO-ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल करेगी टाटा-कैपिटल: टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय होगा, ₹17 हजार करोड़ का हो सकता है IPO Business News & Hub

NCLT से मर्जर अप्रूवल के बाद IPO-ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल करेगी टाटा-कैपिटल:  टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय होगा, ₹17 हजार करोड़ का हो सकता है IPO Business News & Hub

[ad_1]

  • Hindi News
  • Business
  • Tata Capital To File Draft IPO Papers After NCLT Nod On Merger With Tata Motors Finance

मुंबई12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी टाटा कैपिटल NCLT (नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) से टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर का अप्रूवल मिलने के बाद IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी को इसके लिए NCLT के फाइनल आदेश का इंतजार है।

टाटा कैपिटल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO का साइज करीब 2 बिलियन डॉलर यानी 17 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होगा। इस साइज के बेसिस पर कंपनी की वैल्यूएशन करीब 11 बिलियन डॉलर यानी 95,864 करोड़ रुपए हो सकती है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, टाटा मोटर्स फाइनेंस के मर्जर पर NCLT से फाइनल ऑर्डर वित्त-वर्ष 2024-25 के आखिरी तक मिल सकता है। जून 2024 में टाटा कैपिटल, टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा मोटर्स के बोर्ड ने NCLT स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के जरिए टाटा मोटर्स फाइनेंस और टाटा कैपिटल के मर्जर को मंजूरी दी थी।

CCI ने मर्जर को सितंबर 2024 में मंजूरी दी थी

मर्जर के तहत टाटा कैपिटल, टाटा मोटर्स फाइनेंस के शेयरहोल्डर्स को अपने इक्विटी शेयर जारी करेगी। इसके चलते टाटा मोटर्स के पास नई उभरने वाली एंटिटी में 4.7% हिस्सेदारी होगी। कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इस मर्जर को सितंबर 2024 में मंजूरी दी थी।

टाटा संस की टाटा कैपिटल में 92.83% हिस्सेदारी

#

टाटा संस, टाटा कैपिटल की होल्डिंग कंपनी है। इसके पास टाटा कैपिटल में 92.83% हिस्सेदारी है। टाटा कैपिटल को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से अपर लेयर NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) का दर्जा मिला हुआ है।

सितंबर 2022 में NBFC में शामिल हुई थी टाटा कैपिटल

RBI के आदेश के अनुसार, अपर लेयर NBFC के लिए यह मान्यता मिलने के 3 साल के अंदर शेयर बाजारों में लिस्ट होना जरूरी है। टाटा कैपिटल ने सितंबर 2022 में अपर लेयर NBFC में क्वालिफाई किया था।

IPO के तहत कंपनी 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी

टाटा कैपिटल को IPO के लिए अपने बोर्ड की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। IPO के तहत कंपनी 2.3 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कुछ मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) भी रहेगा।

टाटा कैपिटल ने पब्लिक लिस्टिंग से पहले अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करने के लिए राइट्स इश्यू के जरिए फंड जुटाने का भी ऐलान किया है। इससे पहले टाटा ग्रुप की टाटा टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग नवंबर 2023 में हुई थी।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
NCLT से मर्जर अप्रूवल के बाद IPO-ड्राफ्ट-पेपर्स फाइल करेगी टाटा-कैपिटल: टाटा मोटर्स फाइनेंस के साथ विलय होगा, ₹17 हजार करोड़ का हो सकता है IPO

BSNL के होली ऑफर ने उड़ाई Airtel और Vi की नींद! अब 425 दिनों तक मिलेगी फ्री कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स Today Tech News

BSNL के होली ऑफर ने उड़ाई Airtel और Vi की नींद! अब 425 दिनों तक मिलेगी फ्री कॉलिंग, जानें बेनिफिट्स Today Tech News

IND vs NZ Final: कुलदीप की फिरकी का नहीं था रचिन के पास जवाब, बोल्ड होने के बाद रह – India TV Hindi Today Sports News

IND vs NZ Final: कुलदीप की फिरकी का नहीं था रचिन के पास जवाब, बोल्ड होने के बाद रह – India TV Hindi Today Sports News