in

मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी: गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच Today Sports News

मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी:  गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैथ्यू वेड ने बतौर प्लेयर 15 IPL मैच खेले हैं।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बतौर असिस्टेंट कोच आईपीएल में वापसी करेंगे। वेड आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए। वेड ने रविवार को इसकी जानकारी दी। वे 3 साल बाद आईपीएल से जुड़ने जा रहे हैं। मैथ्यू वेड बतौर प्लेयर 2022 में IPL चैंपियन बनने वाली गुजरात टीम का हिस्सा भी रहे थे।

गुजरात के लिए 2022 और 2024 में 12 मैच खेले

मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटंस के लिए 2022 और 2024 में 12 IPL मैच खेले थे। जिसमें उन्होंने कुल 161 रन बनाए थे। वेड 2024 अक्टूबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जिसके तुरंत बाद ही वे पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आंद्रे बोरोवेक के साथ ऑस्ट्रेलिया के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन गए थे।

मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटंस के लिए 2022 और 2024 में 12 मैच खेले।

मैथ्यू वेड ने गुजरात टाइटंस के लिए 2022 और 2024 में 12 मैच खेले।

आशीष नेहरा हेड कोच, पार्थिव पटेल बैटिंग कोच

मैथ्यू वेड के साथ कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा बतौर मुख्य कोच शामिल हैं। वहीं पार्थिव पटेल टीम के बैटिंग कोच होंगे। आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी भी बतौर असिस्टेंट कोच टीम का हिस्सा हैं।

#

गुजरात टाइटंस का ग्राफ पहले के मुकाबले गिरा गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने पहले आईपीएल सीजन में शानदार शुरुआत की। टीम ने शुरुआती दो सीजन के फाइनल में जगह भी बनाई। टीम 2022 में चैंपियन बनी और 2023 में रनर-अप रही। ​​हालांकि, 2024 में टीम अपने 14 लीग मैचों में से केवल 5 जीत सकी थी। टीम 10 टीमों के पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही थी।

दिल्ली से भी खेल चुके हैं वेड मैथ्यू वेड ने 2011 में IPL डेब्यू कर लिया था, तब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। हालांकि, वे टीम के लिए 3 ही मैच खेल सके थे, जिसमें वे 22 ही रन बना पाए थे। इसके बाद 10 साल तक उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा। 2022 में उन्होंने वापसी की और गुजरात टाइटंस का हिस्सा बने।

—————————————-

ये खबर भी पढ़े-

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल- न्यूजीलैंड ने 252 का टारगेट दिया:रोहित और शुभमन के बीच 100 रन की पार्टनरशिप, कप्तान ने फिफ्टी लगाई

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 252 रन का टारगेट चेज कर रही है। टीम ने 18 ओवर में बिना नुकसान के 103 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा फिफ्टी बना चुके हैं। पढ़े पूरी खबर..

#

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
मैथ्यू वेड की बतौर असिस्टेंट कोच IPL में वापसी: गुजरात टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में शामिल हुए, 2024 में खेला आखरी मैच

#
फैंस के खातिर डीजे बनी उर्वशी रौतेला, मदहोश अदाओं से जीते दिल Latest Entertainment News

फैंस के खातिर डीजे बनी उर्वशी रौतेला, मदहोश अदाओं से जीते दिल Latest Entertainment News

होली पर दुकानदारों की होगी बंपर कमाई, इतने हजार करोड़ के बिजनेस होने का अनुमान  – India TV Hindi Business News & Hub

होली पर दुकानदारों की होगी बंपर कमाई, इतने हजार करोड़ के बिजनेस होने का अनुमान – India TV Hindi Business News & Hub