[ad_1]
नारनौल। नारनौल, महेंद्रगढ़ औरकनीना में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने बताया कि नारनौल में अतिरिक्त एवं जिला सत्र न्यायाधीश योगेश चौधरी, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) ललिता पटवर्धन व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भुवनेश सैनी ने केसों की सुनवाई की। महेंद्रगढ़ में सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रदीप कुमार व कनीना में अतिरिक्त सिविल जज(सीनियर डिवीजन) प्रवीन कुमार ने केसों की सुनवाई की।
उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से संबंधित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण पोषण, चेक बाउंस, साइबर क्राइम व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। इस लोक अदालत में 5260 केस निपटारे के लिए रखे गए। इनमें से 4987 केसों का फैसला किया गया। 39 मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले जिनमें कुल 1 करोड़ 6 लाख 82 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नारनौल की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
[ad_2]
Mahendragarh-Narnaul News: लोक अदालत में 4987 केसों का किया फैसला