[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
करनाल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) साझा मोर्चा के बैनर तले हड़ताल के 19वें दिन एनएचएम कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर भीख मांगकर रोष जताया। कर्मचारियों ने बताया कि भीख में मिले 2700 रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया जाएगा। वहीं 14 को सड़कों पर रोष मार्च निकाला जाएगा।
विदित है कि एनएचएम कर्मचारी पिछले 19 दिनों से अपनी लंबित मांगों को सरकार से मनवाने के लिए सिविल सर्जन कार्यालय के परिसर में हड़ताल पर बैठे हैं। इतने दिनों की हड़ताल के बावजूद सरकार ने कर्मचारियों को वार्ता के लिए नहीं बुलाया। इसके विरोध स्वरूप एनएचएम कर्मचारी साझा मोर्चा ने प्रदेशभर के कर्मचारियों को जिलास्तर पर अलग-अलग तरह से रोष प्रदर्शन की रणनीति तैयार की थीं।
15 अगस्त को कर्मचारी धरनास्थल पर रक्तदान करेंगे और 16 अगस्त को रोष मार्च निकालेंगे। इसके साथ-साथ सभी कर्मचारी गांव-गांव और शहरों में आम जनता को एनएचएम कर्मचारियों की मांगों के बारे और सरकार द्वारा किए जा रहे उनके शोषण व कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में जानकारी देंगे। वही सरपंचों, नगर परिषद व पालिका सदस्यों के पास जाकर अपनी मांगों को बताएंगे और उनके द्वारा सरकार को एनएचएम कर्मचारियों के नियमतीकरण के लिए ज्ञापन सौंपेंगे। इस दौरान महासचिव हरीराज, वरिष्ठ साथी रेहान रजा, हिमांशु भारद्वाज ने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। धरनास्थल पर इंदू खुराना, सतीश, गोपाल शर्मा, सुरेश नरवाल, मृदुला, सुमन व रेनू मौजूद रहे।
[ad_2]
Karnal News: भीख मांग एनएचएम कर्मचारियों ने जताया रोष